ग्वालियर। दिनांक 03.08.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए आज दिनांक 03.08.2025 को ग्वालियर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर सक्रिय बदमाशों की कुंडली तैयार करने के लिए विशेष कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत संबंधित थाना क्षेत्रों में चिन्हित सक्रिय बदमाशों को थाने पर बुलाया गया, जहाँ उनका सत्यापन किया गया एवं व्यक्तिगत रूप से पूछताछ कर उनकी वर्तमान की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर उनका डोजियर फार्म भरा गया।
ग्वालियर जिले में आज चलाए गये अभियान के तहत चिन्हित सक्रिय बदमाशों तथा आदतन अपराधियों को थाने पर बुलाया गया, बदमाशों के डोजियर भरकर उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनका डोजियर फार्म भी भरा गया जिससें उनके द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों का लेखा जोखा पुलिस के पास रहेगा। ग्वालियर पुलिस इस अभियान के द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत सभी सक्रिय बदमाशों की कुंडली तैयार की जा रही है, जिससे भविष्य में उनके द्वारा अपराध घटित किए जाने पर उन बदमाशों की जानकारी मिल सके और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सके।
इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। थाने पर बुलाए गये सभी बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य थाना क्षेत्र में निवासरत अपराधियों की पूरी जानकारी एकत्र कर उनके गतिविधियों पर निगरानी रखना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। ग्वालियर पुलिस द्वारा यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।