🔴 लुटेरे से पुलिस द्वारा लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात एवं कुल 2000 रूपये नगदी जप्त किये गये।
🔴 पकड़े गये शातिर लुटेरे के खिलाफ ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व मारपीट के 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

ग्वालियर। दिनांक 16.08.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी लवकुश बघेल निवासी गोहिन्दा थाना पिछोर जिला ग्वालियर ने थाना पिछोर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 24.06.2025 को वह अपनी भाभी के साथ मोटरसाईकिल से अपनी बहन के घर इंदरगढ़ से वापस अपने घर ग्राम गोहिन्दा जा रहा था शाम 06.30 बजे के करीब ग्राम सकतपुरा के पहले नाथो के डेरा के आगे पहुंचा तभी पीछे से एक बिना नंबर की लाल काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल आई और ओवरटेक करते हुये मेरी मोटरसाईकिल को रोक लिया जिस पर लड़के तीन मुँह ढके बैठे थे, फिर मोटरसाईकिल पर से तीनों लड़के उतरे और हमारे ऊपर कट्टा तानकर मेरी भाभी के गले से एक सोने का मंगलसूत्र छीन लिया फिर दाहिने तरफ के कान के टॉक्स को झपटा मारकर खीच लिया जिससे मेरी भाभी का दाहिना कान से खून निकल आया और डर की बजह से भाभी ने दूसरे कान का टॉक्स भी उतार कर दे दिया। उसके बाद यह लोग मेरी भाभी का पर्स भी लूटकर ले गये। पर्स में सोने की बेसर (नाक की बाली), चॉदी की एक करधौनी, चांदी के दो जोड़ी बिछिया, चांदी की तोड़िया एक जोड़ी पुराने इस्तमाली और 2000 रुपये नगद रखे हुये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पिछोर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 92/25 धारा 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त लूट की घटना संज्ञान में आने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना पिछोर पुलिस टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की पतारसी कर पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक बलविन्दर ढिल्लन के द्वारा थाना पिछोर पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस टीम को तकनीकी आधार पर जानकारी मिली कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी दिल्ली में है। सूचना पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई, दिल्ली में तलाश के दौरान मुखबिर द्वार सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में लूट करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी जड़ेरूआ गांव पिन्टू पार्क ग्वालियर में है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम दिल्ली से रवाना होकर दिनांक 15.08.2025 को मुखबिर के बताये स्थान पर जड़ेरूआ गांव पिन्टू पार्क ग्वालियर पहुंची, जहां मुखबिर के बताये अनुसार हुलिया का व्यक्ति दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेरकर पकड़ लिया। संदिग्ध का नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम हरिओम बाल्मीक पुत्र महेश वाल्मीक उम्र 23 साल निवासी जड़ेरूआ पिन्टू पार्क ग्वालियर का होना बताया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से उक्त लूट की घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना बताया। लूटे गये सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उसके घर के ऊपर वाले कमरे में रखा होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर के ऊपर बने कमरे से लूटा हुआ आभूषण एक प्लास्टिक के डिब्बे में एक सोने जैसी धातु का मंगलसूत्र का पेंडल, एक जोड़ी सोने जैसी धातु की इस्तेमाली तोड़िया, दो जोड़ी चांदी जैसी धातु के विछिया व 100-100 रूपये के 20 नोट कुल 2000 रूपये जप्त किये गये। थाना पिछोर पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी से उसके फरार साथियों, घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध हथियार तथा क्षेत्र में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गये शातिर लूटेरे के खिलाफ ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट के 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं, जिनमें से थाना गोला का मंदिर में 05, थाना थाटीपुर में 02, थाना महाराजपुरा में 04, थाना पड़ाव, कोतवाली, झांसीरोड, पुरानी छावनी, मुरार व डबरा सिटी में 01-01 एवं थाना पिछोर में 01 प्रकरण पंजीबद्ध है।

जप्त माल :- एक सोने जैसी धातु का मंगलसूत्र का पेंडल, एक जोड़ी सोने जैसी धातु के कान के टॉक्स, एक पर्स में सोने जैसी धातु की एक बेसर, एक चांदी जैसी धातु की करधौनी, एक चांदी जैसी धातु की इस्तेमाली तोड़िया, दो जोड़ी चांदी जैसी धातु के बिछिया एवं 100-100 रूपये के 20 नोट कुल 2000 रूपये नगदी जप्त किया गया

keyboard_arrow_up
Skip to content