कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अनुशासनबद्ध मार्चपास्ट किया तथा आईजी ग्वालियर जोन ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
 प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन म.प्र. पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु उत्तरी जोन ग्वालियर टीम में किया जाएगा।

ग्वालियर 18.09.2025। ग्वालियर में 18 से 21 सितम्बर 2025 तक पुलिस जोन स्तरीय अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे), एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न जिलों के खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तदुपरान्त उक्त कार्यक्रम के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षिप्त परिचय दिया गया। खेलकूद प्रतियागिता के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिलों के खिलाड़ियों ने पुलिस बैंड की धुन पर अनुशासनबद्ध मार्च पास्ट किया। इसके बाद मुख्य अतिथि आईजी ग्वालियर ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को नियमों का पालन करने व खेल को सच्ची भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई और 33वीं जोन स्तरीय अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के शुभारंभ की घोषणा की।

उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय होता है जब हम इस प्रकार की प्रतियेगिता में भाग हैं, मैं आशा करूंगा कि आप सभी इस प्रतियोगिता में अच्छी खेल भावना से भागीदारी करेंगे। मेरी आप सभी को शुभकामनांए हैं कि आप अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करें जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हों।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने आयोजन में उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं और यहां पर आपकी उपस्थित तथा भागीदारी से आपके अंदर जो टीम भावना पैदा होगी वह कहीं न कहीं म0प्र0 पुलिस को ऊॅचाईयों पर लेकर जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम के अंत में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सचिव के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, सह-सचिव के रूप में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर एवं जोनल खेल अधिकारी के रूप में डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार को सदस्य बनाया गया है साथ ही अन्य विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर तथा भिण्ड जिलों की पुलिस टीमों द्वारा एथलेटिक्स, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व कुश्ती पुलिस लाईन के मैदान पर तथा हॉकी, बैडमिंटन कम्पू खेल परिसर, फुटबॉल एमएलबी कॉलेज ग्राउण्ड, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बास्केटबॉल अंतर्राष्ट्रीय खेलगांव, हैण्डबॉल 14वीं वाहिनी ग्वालियर के मैदान पर आयोजित किये जाएंगे। प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन म.प्र. पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु उत्तरी जोन ग्वालियर की टीम में किया जाएगा।

कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती विदिता डागर, श्रीमती सुमन गुर्जर, श्री जयराज कुबेर, सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, डीएसपी मुख्यालय श्री रोबिन जैन, डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढार, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, अखिल नागर, स्मृति दौहरे, प्रेम सिंह राठौर, जिला खेल अधिकारी ग्वालियर जोशेफ वक्शला तथा कमेटी में शामिल अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content