🔴 पकड़े गये शातिर लुटेरे घटना में प्रयुक्त एक काले हरे रंग की मोटर सायकिल एवं 14,500/- रूपये नगद जप्त किये गये।
🔴 पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा थाना देहात के प्रकरण में 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

ग्वालियर। दिनांक 11.12.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी पवन श्रीवास्तव निवासी गोपाल बाग सिटी डबरा ने थाना डबरा सिटी में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 28.11.2025 को वह रात्रि में अपनी मुस्कान किराना स्टोर को बंद कर कपडे के थेले में करीब 05 लाख 50 हजार रुपये लेकर अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटी से घर के लिए निकला स्कूटी पर पीछे मेरे पिता महेश श्रीवास्तव पैसों का थैला लेकर बैठे थे। गोपाल बाग सिटी गेट के पास तीन लड़के एक मोटर साईकिल लेकर खड़े हुए थे तो गेट बंद होने के कारण मैने अपनी स्कूटी धीमी की तभी तीनों लडकों में से एक लड़का मेरे पीछे से आया और मेरे पिताजी के हाथ से झपट्टा मारकर पैसों का बैग छीनकर भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना डबरा सिटी में अप0क्र0 748/25 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त लूट की घटना संज्ञान में आने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को थाना डबरा सिटी पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की पतारसी कर पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार* के मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी डबरा सिटी उनि0 संजय शर्मा* के द्वारा थाना डबरा सिटी पुलिस एवं तकनीकी टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया और पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया।

दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल एक आरोपी जिसका नाम उपेन्द्र सिंह उर्फ सत्या डॉन है वह गोल पहाडिया थाना जनकगंज जिला ग्वालियर में कहीं किराये से रहता है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश करने पर उक्त आरोपी के किराये का मकान का पता चला तब पुलिस टीम द्वारा आरोपी संदेही के किराये के कमरे पर दबिश दी गई जो कमरे में सोता हुआ मिला। जिसे पकड़कर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम उपेन्द्र सिंह उर्फ सत्या डॉन पुत्र रामशरण जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम डरमन भौनपुरा थाना फूफ जिला भिण्ड का होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक काले हरे रंग की मोटर सायकिल क्र0- एमपी-07-एमएन-2770 एवं 14,500/- रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपी से पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं व फरार साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना देहात जिला भिंड के अपराध क्र0-523/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस में फरार होने से पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना ऊमरी जिला भिंड में अपराध क्र0-31/25 धारा 137(2),64(1),64(2)(एम) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।

जप्त माल :- घटना में प्रयुक्त एक काले हरे रंग की मोटर सायकिल क्र0- एमपी-07-एमएन-2770 एवं 14,500/- रूपये नगद जप्त किये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content