🔴 पुलिस ने आरोपी सतपाल के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस व घटना स्थल से तीन खाली खोखे जप्त किये गये।

ग्वालियर दिनांक 04.01.2026।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी फरियादी पलविन्दर सिंह उर्फ प्रफुल्ल उर्फ गांधी, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी भदेश्वर, थाना चीनोर, जिला ग्वालियर द्वारा थाना झांसीरोड में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 02.01.2026 को शाम करीब 06.30 बजे वह अपने मित्र गुरपाल, हर्षदीप एवं रूबल के साथ गुरपाल की ब्रीजा कार से ग्वालियर से बायपास हाईवे होते हुए चीनोर जा रहा था। जैसे ही वे सातऊ मोड़, हाईवे बायपास पर पहुँचे, तभी सामने से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी07-जेडएन-1641 के चालक ने उनकी कार रुकवाई। उक्त कार से फरियादी की मौसी वीरी कौर का पुत्र सतपाल, दूसरी मौसी राज कौर का पुत्र गुरपेज, एवं उनके साथी सुमित जाट एवं अरुण जाट उतरे और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान आरोपी सतपाल ने जान से मारने की नीयत से देशी कट्टा निकालकर फायर किया, जिसमें से एक गोली गुरपाल के सीने में लगी। फरियादी एवं उसके साथी जान बचाने हेतु कार में छिप गए। फरियादी ने बताया कि उसका आरोपी गुरपेज से पिछले लगभग 05 वर्षों से दुबई में काम के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा है, जिस कारण पुरानी रंजिश के चलते यह घटना कारित की गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना झांसीरोड में अप0क्र0 03/26, धारा 109(2), 296(ए), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी झांसीरोड़ को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान(रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड़ निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के द्वारा पुलिस की टीम को आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना दिनांक 04.01.2026 को थाना झांसीरोड पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त प्रकरण का आरोपी सतपाल रंधावा व अरुण जाट चीनोर से भागकर बाहर जाने की फिराक में शीतला माता मंदिर के पास जय सिद्ध बाबा मंदिर के पास बैठे हैं। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। दिनांक 04.01.2026 को मौके पर जाकर देखा तो पुलिस टीम को मंदिर के बाहर लगी लाईट के उजाले में दो व्यक्ति बैठे दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, उक्त दोनों से नाम व पता पूछा तो एक ने सतपाल रंधावा पुत्र गुलजारसिंह रंधावा उम्र 36 साल निवासी ग्राम घरसोंधी थाना चीनोर जिला ग्वालियर का होना बताया एवं दूसरे ने अपना नाम अरुण जाट पुत्र उदय सिंह जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम उर्वा थाना चीनोर जिला ग्वालियर का होना बताया।

उक्त दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी सतपाल रंधावा ने बताया कि उसने पुराने विवाद के चलते फरियादी को समझौते के लिए बुलाया था, विवाद बढ़ने पर उसने देशी कट्टे से फायर किया, जिससे गुरपाल को गोली लगी। आरोपी ने यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस उसने घटनास्थल के पास झाड़ियों में फेंक दिए थे। आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा झाड़ियों से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस विधिवत जप्त किए गए, साथ ही घटनास्थल से तीन खाली खोखे भी जप्त किए गए। दोनों आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर उनके अन्य फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण :- सतपाल रंधावा पुत्र गुलजारसिंह रंधावा उम्र 36 साल निवासी ग्राम घरसोंधी थाना चीनोर जिला ग्वालियर एवं अरुण जाट पुत्र उदय सिंह जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम उर्वा थाना चीनोर जिला ग्वालियर

जप्त मशरूका :- आरोपी सतपाल के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस व घटना स्थल से तीन खाली खोखे जप्त किये गये।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content