🔴 आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोड़िग वाहन क्र0- यू.पी.93-डीटी-0843 को किया जप्त।

ग्वालियर। दिनांक 17.01.2026 –

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 14-15.01.2026 की दरम्यानी रात थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के ग्राम थर से फरियादी राजेन्द्र सिंह गुर्जर के घर से गोड़ा का ताला तोड़कर 04 भैंसों को कोई अज्ञात चोर चारी कर ले गया था। दिनांक 16.01.2026 को फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना पुरानी छावनी में अज्ञात के खिलाफ अप0क्र0-11/26 धारा 331(5),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) को थाना पुरानी छावनी पुलिस टीम से उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपी को शीध्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी0 डॉ. संतोष यादव* के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में चोरी गई भैंसो को बरामद कर चोर को पकड़ने हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से लेकर भैंसों को लेकर जाने वाले रास्ते के करीब 100 से अधिक कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गये एवं एक लोडिंग गाडी को चिहिन्त किया गया। जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, उक्त जानकारी के आधार पर लोडिंग गाडी के मालिक नरेन्द्र कुशवाह को मय लोड़िग वाहन के बरूआ सागर झॉसी से पकड़ लिया गया। पकड़े गये गाड़ी मालिक से उक्त चोरी के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अन्य साथी अशरफ खान एवं इमरान खान के साथ मिलकर भैंसे चोरी करना स्वीकार किया। भैंसों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उन्होने भैंसे चोरी करके अपनी लोड़िग वाहन में ले जाकर झांसी में भगवंतपुरा के बूचढ खाने में बेचना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी नरेन्द्र कुशवाह से घटना में प्रयुक्त लोड़िग वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी को थाना पुरानी छावनी के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य दो फरार आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*बरामद मशरूका :-* घटना में प्रयुक्त लोड़िग वाहन क्र0- यू.पी.93-डीटी-0843 को किया जप्त।

*सराहनीय भूमिका :-* थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी. डॉ. संतोष यादव, सउनि0 कप्तान सिंह, प्र.आर0 मुकेश यादव, आर0 अरविन्दपुरी, आर0 अरविन्द, आर0 शुभम राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content