ग्वालियर 20.05.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.05.2023 पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत तिघरा रोड बजरंग कॉलोनी के पास चार शातिर वाहन चोर गैंग के सदस्य चोरी की मोटर सायकिलों को बेचने के लिये खडे हुये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना जनकगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर वाहन चोरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक आलोक परिहार के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान तिघरा रोड बजरंग कॉलोनी के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहॉ 04 संदिग्ध व्यक्ति 03 मोटर सायकिल लिये खडे दिखाई दिये जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख मोटर सायकिल को वही छोडकर जंगल में भागने लगे। 04 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पीछा कर पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया, शेष 03 संदिग्ध व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने खुद को कुलैथ का रहने वाला बताया पूछताछ मे उसने बताया कि यह मोटर सायकिले चोरी की है जिन्हे उसने अपने साथियों के साथ गोल पहाडिया, जनकगंज डिस्पेंसरी व इंदरगंज से चुराया है चोरी मोटर सायकिलों को बेचने के लिये हम लोग एकत्रित हुये थे। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चोर के खिलाफ थाना जनकगंज में अप.क्र 250 धारा 413,414 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर चोरी की 03 मोटर सायकिल जिसमें एक रॉयल एनफील्ड, एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स, एक हीरो पेंसन प्रो को विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये वाहन चोर से जिले में हुई अन्य वाहन चोरी के बारदातों तथा उसके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि इन्होने कुछ अन्य मोटर सायकिल भी चोरी की है जिन्हे अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी है। पुलिस टीम द्वारा छिपाकर रखी गई चोरी की मोटर सायकिलों की तलाश की जा रही है। दिनांक 09.05.2023 को थाना माधौगंज क्षेत्र में उक्त पकडे गये वाहन चोर के दो साथियों को चोरी की बुलेट मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
बरामद मशरूका:- 03 मोटर सायकिल ।