ग्वालियर पुलिस ने कांबिग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 80 स्थाई व 134 गिरफ्तारी सहित कुल 214 वारंटियों को किया गिरफ्तार और 411 गुण्डा एवं हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक ।
अवैध शराब की तस्करी करने वाले 52 व्यक्तियों, सट्टा खिला रहे 05 सटोरियों, जुआ खेल रहे के 04 जुआरियों तथा अवैध हथियार के 07 प्रकरण में आरोपियों को पकड़ा गया।
ग्वालियर। 15.03.2023। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में दिनांक 14/15.03.2023 की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में देर रात तक काबिंग गश्त किया गया। इस दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण/यातायात) श्री मोती उर रहमान,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (अपराध/पूर्व) श्री राजेश दंडोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान तथा अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर एवं ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा भी स्वयं लश्कर, ग्वालियर व हजीरा की गलियों में जाकर कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया गया और पुलिस द्वारा की जा रही कॉम्बिंग गश्त के दौरान उन्हें बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबा व धर्मशालाओं को भी चैक करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्वालियर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से जिले के बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला है।
ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फरारी बदमाशों, वारंटियों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चेकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं लॉज, ढाबों को भी चैक किया। इस गश्त के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा टीमें बनाकर शहर व देहात क्षेत्रों में चिन्हित संवेदनशील इलाकों में भी गश्त की गई।
इस दौरान ग्वालियर जिले में कुल 134 गिरफ्तारी वारंट, 80 स्थाई वारंट तामील कराये गये साथ ही 194 गुण्डा एवं 217 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया, इसके साथ ही अवैध शराब की तस्करी करने वाले 52 व्यक्तियों, सट्टा खिला रहे 05 सटोरियों, जुआ खेल रहे के 04 जुआरियों तथा अवैध हथियार के 07 प्रकरण में आरोपियों सहित अन्य प्रकरणों में 31 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की, साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मौहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ की। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आगामी त्यौहारों में बाजारों में होने वाली भीड़-भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग गश्त करायी गई।
पुलिस टीमों द्वारा गुंडों एवं बदमाशों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेल से रिहा होकर आए आरोपियों को भी चैक किया गया। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।