ग्वालियर 20.05.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरों, नकबजनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.05.2023 को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत टीपी नगर में एक कार से कोई अज्ञात चोर बैग में रखे 98000/- रूपये नगद मय बैग के चोरी कर ले गया, जिसकी रिपोर्ट थाना बहोड़ापुर में दर्ज की जाकर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे द्वारा उक्त चोरी की घटना के अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी करने के लिए थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाने तथा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने के निर्देश बहोड़ापुर पुलिस को दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर पप्पू यादव के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त चोरी की घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये जिसमें एक संदेही को चिन्हित किया गया। उक्त संदेही को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 20.05.2023 को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना का संदिग्ध टीपी नगर में पार्किंग नं-1 के पास मुल्लाजी चाय वाले की दुकान के पास मौजूद है। मुखबिर की उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान से संदिग्ध को पकड़ लिया गया। उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा कार से रूपयों का बैग चुराना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा चोरी किये गये 98000/- रूपये में से 4500/- रूपये नशा पत्ता एवं खाने पीने में खर्च कर लिये हैं शेष रकम 93,500/- रूपये अपने घर पर मिक्सी के जार में छिपाकर रखे हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से 93,500/- रूपये बरामद कर लिए और पकड़े गये आरोपी को थाना बहोड़ापुर के अप0क्र0 431/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर उससे अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि फरियादी किशन सिंह जादौन निवासी शताब्दीपुरम ग्वालियर ने थाना बहोड़ापुर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19.05.2023 को दोपहर में अपनी कार क्रमांक एमपी07-सीएफ-8208 को टीपी नगर में भगवती मेटल्स की दुकान के सामने खड़ी कर दी थी, और कार को लॉक नही कर पाया था। मेरा रूपयों का बैग कार की सीट पर रखा रह गया था। कुछ समय बाद जब में वापस आया तो कार की सीट से बैग गायब मिला जिसमें 98000/-रूपये रखे हुए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बहोड़ापुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 431/23 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *