🔴 उक्त लूट की योजना फरियादी के स्वर्गीय जीजा के भाई द्वारा बनाई गई थी।
🔴 उक्त लूट की घटना में कुल 05 बदमाश थे शामिल जिनमें से लूट करने वाले दो लुटेरों व लूट की योजना में शामिल 02 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
🔴 पकड़े गये आरोपियों से लूटे गये माल में से 600 ग्राम चांदी के तथा 05 ग्राम सोने के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल की जप्त।
ग्वालियर। 14.11.2024
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी पंकज सोनी पुत्र जगदीश सोनी उम्र 42 साल निवासी बजरंग नगर, नाका चंद्रबदनी, झांसीरोड ग्वालियर ने थाना आंतरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सोने-चांदी के जेवरात की दुकान नाका चंद्रबदानी गली नं. 2 में है। शनिवार दिनांक 09.11.2024 को दोपहर के समय वह ग्राम बड़की सराय से आंतरी कस्बा होते हुए अपनी बाइक से वापस ग्वालियर आ रहा था। मेरे पास एक काले रंग का बैग था जिसमें सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। वह आंतरी एवं जौरासी रास्ते पर शर्मा फार्म हाउस के पास पहुंचा ही थ तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश आये और मेरी मोटर साइकिल में लात मारकर मुझे नीचे गिरा दिया और मेरे गिरते ही बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर सोने-चांदी के जेवर से भरा मेरा बैग छीन लिया और तीनों बदमाश मोटर साइकिल से जौरासी की तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना आंतरी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अप0क्र0 191/24 धारा 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनदहाड़े हुई उक्त लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) स्वयं अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी आंतरी को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने के साथ ही अज्ञात बदमाशों की शीघ्र पतारसी के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना आंतरी पुलिस की टीम को उक्त लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना जांच के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसमें पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर नजर आये। सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्धों की पुलिस टीम द्वारा पतारसी की गई।
पुलिस टीम अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुए फूलबाग पहुंची तो पता चला कि घटना के समय बाइक चला रहा बदमाश फूलबाग इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे धरदबोचा लिया। पूछताछ में उसने स्वयं को कमल सिंह का बाग हाल सांई बाबा मंदिर के सामने पड़ाव जिला ग्वलियर का रहने वाला बताया। उक्त लूट की घटा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम केा गुमराह करने का प्रयास किया गया। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो उसने उक्त लूट की वारदात अपने साथियों के साथ मिलकर कराना बताया। पुलिस टीम द्वार पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके एक साथी को पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनए-8739 सहित पकड़ लिया गया। पकड़े गये दूसरे आरोपी ने पूछताछ में स्वयं को फालका बाजार इन्दरगंज का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर उनकी निशादेही पर उनके हिस्से में आये 600 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 05 ग्राम सोने के जेवरात को जप्त किया गया।
पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लूट की योजना कछोआ निवासी फरियादी के स्वर्गीय जीजा के भाई द्वारा बनाई गई थी और ग्राम बिलौआ हाल न्यू पारस विहार कालोनी निवासी एक अन्य साथी द्वारा हम दोनों को फरियादी के स्वर्गीय जीजा के भाई से मिलवाया गया था तथा इनके द्वारा ही फरियादी के आने-जाने के समय के संबंध में हमें बताया गया था। पकड़े गये आरोपियों से घटना के समय मौजूद तीसरे आरोपी के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह ललितपुर झांसी हाल फालका बाजार इन्दरगंज जिला ग्वालियर का रहने वाला है तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा भी उसी के पास है। पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त दोनों लुटेरों की निशादेही पर थाना आंतरी पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाने वाले फरियादी के स्वर्गीय जीजा के भाई एवं उसके साथी को भी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ में फरियादी के स्वर्गीय जीजा के भाई द्वारा उक्त लूट की घटना की योजना बनाकर लूट कारित कराना स्वीकार किया है। थाना आंतरी पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों को अप0क्र0 191/24 धारा 309(4) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। लूटे गये शेष माल तथा फरार आरोपी की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण: लूट की घटना में शामिल दो आरोपी तथा योजना बनाने वाला एवं उसका साथी कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद मशरूका: 600 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 05 ग्राम सोने के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा साइन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनए-8739।