बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने निर्देश दिए कि –
🔴 आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरते।
🔴 दिनांक 23.09.2025 से 02.10.2025 तक आयोजित “मैं हूं अभिमन्यु“ प्रदेश-व्यापी जागरूकता अभियान को सफल बनाने के दिये निर्देश।
🔴 अभियान के दौरान महिला सुरक्षा हेतु अच्छा कार्य करने वाले लोगों को “मैं हूं अभिमन्यु“ बनाकर सम्मानित भी किया जाएगा।
🔴 सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें।
ग्वालियरः 21.09.2025- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बैठक ली गई। बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर सहित समस्त सीएसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारीगण व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आगामी त्योहारों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी थाना प्रभारीगण देर रात तक अपने बल के साथ फील्ड में उपस्थित रहें और दुर्गा प्रतिमाओं के पण्डाल के आसपास पेट्रोलिंग करें साथ ही गरबा कार्यक्रम संचालकों से सत्त संपर्क बनाए रखें और कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष निगरानी रखकर स्टापर लगाकर असामाजिक तत्वों की चेकिंग करायें और ड्रोन से भी निगरानी रखेगें। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सादा वर्दी में भी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, मॉल तथा बाजारों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों व जेबकतरों पर निगरानी रखी जाए और पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु की सघन चेकिंग की जाए। त्योहार के अवसर पर होने वाले पथ संचलन का रूट पहले से ही निर्धारित कर रूट भ्रमण किया जाए और मौहल्ला एवं शांति समिति की बैठक ली जाए।
बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने कहा कि “मैं हूं अभिमन्यु“ एक प्रदेश-व्यापी जागरूकता अभियान दिनांक 23.09.2025 से 02.10.2025 तक आयोजित किया जा रहा है इसलिए समस्त थाना प्रभारीगण अभियान के दौरान स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, घरेलू हिंसा और लिंग भेद के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए उक्त अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में मैराथन दौड़, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाना, और सेल्फी प्वाइंट बनाना जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषों को सभ्य समाज के निर्माण में सहभागी बनाना और युवाओं को लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खड़े होने के लिए सशक्त करना है। अभियान के दौरान महिला सुरक्षा हेतु अच्छा कार्य करने वाले लोगों को “मैं हूं अभिमन्यु“ बनाकर सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों को लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये और सीएसपी/एसडीओपी को भी लंबित सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण के लिए अपने-अपने अनुभाग में अभियान चलाकर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसएसपी ग्वालियर ने जनसुनवाई की थानों को भेजी जाने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की और उनका गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये।