🔴 घटना में प्रयुक्त आई-20 कार एवं एक 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउंड तथा एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउंड जप्त किया।
🔴 पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 02-02 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

ग्वालियर दिनांक 07.10.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी मुकेश रजक निवासी ग्राम आदर्शपुरा ग्वालियर ने थाना सिरोल पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 30.06.2025 को मेरी मां के पैर पर आसमानी बिजली गिरने से चोट आ गई थी इसलिए मेरे घर पर रिश्तेदार आये हुये थे इसी दौरान मेरे घर के बाहर संजू गुर्जर तथा महेन्द्र गुर्जर अपने साथियों के साथ आया और मुझसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा मैने उसे गाली देने से मना किया तो संजू गुर्जर बोला बाहर के लोगों की जेसीबी गांव में चलवाता है हमारी जेसीबी क्यों नहीं चलवाता तो मैने कहा कि तुम जमीन के मालिक से बात कर लो, इसके बाद वह फिर थोड़ी देर बाद सफेद रंग की आई-20 कार से अपने साथियों के साथ आया और मेरे घर के बाहर बंदूक से व उसके साथी महेन्द्र ने पिस्टल से फायर कर दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिरोल में अप0क्र0 145/25 धारा 125,296,351(3),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, भापुसे द्वारा प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया और प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 2-2 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा थाना सिरोल की टीम को उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गोविंद बगौली के द्वारा पुलिस की एक टीम को फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। ंदौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 06.10.2025 को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी महेन्द्र गुर्जर व संजू गुर्जर, आई 20 सफेद रंग की कार से नैनागिर तरफ तरफ से आ रहे है और कादम्बरी नगर होते हुये उटीला जा रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम को कादम्बरी नगर तिराहे के पास हाईवे पर भेजकर चेकिंग लगाई गई कुछ समय बाद पुलिस टीम को एक सफेद रंग की आई-20 कार आती दिखी, पुलिस की चेकिंग देखकर कार कादम्बरी नगर रोड़ पर गई तो पुलिस द्वारा कार का पीछा करते हुए प्रायवेट वाहन को उक्त आई-20 कार के आगे लगाकर रोका गया और चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे दिखे जिन्होने अपने नाम व पता महेन्द्र पुत्र स्व. उत्तम सिंह गुर्जर उम्र 35 साल नि. नारायणा स्कूल के पास उत्तम नगर ग्राम सिरौल एवं संजू उर्फ चतुर सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह गुर्जर उम्र 45 साल नि. ग्राम रौरा थाना सिरौल जिला ग्वालियर बताया।

पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को कार से बाहर निकालकर तलाशी ली तो महेन्द्र गुर्जर के पास से एक 32 बोर पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड मिला एवं संजू उर्फ चतुर सिंह गुर्जर से एक 12 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला। पकड़े गये आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त हथियारों से ग्राम रौरा में घटना करना स्वीकार किया। थाना सिरोल पुलिस द्वारा आरोपी महेन्द्र सिंह गुर्जर के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल व एक जिंदा राउंड तथा सफेद रंग की हुंडई कार क्र. एमपी07-सी-6108 तथा आरोपी संजू उर्फ चतुर सिंह के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा राउंड के विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना सिरोल पुलिस द्वारा अप. क्र. 145/25 धारा 125, 296,351(3),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जप्त मशरूका :- घटना में प्रयुक्त आई-20 कार क्र. एमपी-07-सी-6108, एवं एक 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउंड तथा एक 32 बोर पिस्टल मय जिंदा राउंड।

keyboard_arrow_up
Skip to content