🔴 ग्वालियर पुलिस द्वारा 11 दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान करीब 02 लाख 44 हजार से अधिक लोगों को किया जागरूक।
🔴 म0प्र0 पुलिस के ‘‘सेफ क्लिक’’ जागरूकता अभियान का आज ग्वालियर मेला के फैसिलिटेशन सेंटर में इंटरनेट साइबर मेला आयोजित कर किया गया समापन।
🔴 ‘‘सेफ क्लिक’’ जागरूकता अभियान के समापन से पूर्व आज पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जो ग्वालियर मेला के फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर समाप्त हुई।
🔴 समापन कार्यक्रम में ‘‘सेफ क्लिक’’ जागरूकता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अभियान में सहयोग करने वाली संस्थाओं व छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्वालियर। 11.02.2025 पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ का आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अनुक्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) की उपस्थित में ग्वालियर मेला के फैसिलिटेशन सेंटर में 11 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान का समापन किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश रेनवाल सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण और गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 11.02.2025 को सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ के समापन से पूर्व पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर से स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जिसको पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त साइकिल रैली ग्वालियर मेला के फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर समाप्त हुई। ग्वालियर मेला के फैसिलिटेशन सेंटर में मध्य प्रदेश द्वारा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाए गए ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान का आज ग्वालियर मेले में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा समापन किया गया।
समापन से पहले आईजी ग्वालियर जोन, डीआईजी ग्वालियर रेंज तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने फैसिलिटेशन सेंटर के वाहर लगाये गये इंटरनेट मेला में साइबर जागरूकता स्टॉल का भ्रमण किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा अभियान में सहयोग व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तथा छात्रों एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा 11 दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान करीब 02 लाख 44 हजार से अधिक लोगों जागरूक किया गया जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, महिला, बच्चे तथा आमजन शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 के निर्देश पर 01 फरवरी से 11 फरवरी तक 11 दिवसीय ‘‘सेफ क्लिक’’ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, उक्त अभियान के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्यशाल तथा कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया है। उक्त अभियान के दौरान जिले के स्कूल/कॉलेज तथा एनजीओ एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया जाकर अपनी भागीदारी निभाई गई हैं। इस अवसर उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी को साइबर अपराध के प्रति जागरूक होना चाहिए और अन्य लोगों को भी करना चाहिए ताकि आप किसी भी धोखाधड़ी के शिकार न हो सकें, क्योंकि साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाते हैं। समापन कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध एक चुनौती है, इससे निपटने के लिये आप सभी को जागरूक होने की नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि सेफ क्लिक अभियान के दौरान सभी समाजसेवी संस्थाओं आमजन का पुलिस को सहयोग प्राप्त हुआ है जिससे 11 दिवसीय उक्त जागरूकता अभियान चलाया जा सका। साइबर संकल्प अभियान इंटरनेट मेला के दौरान साइबर संकल्प लेने के लिये प्रेरित किया गया।
समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे बचाव के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यक है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और ऑनलाइन ठगी से बच सके। इस अभियान के दौरान ग्वालियर पुलिस ने जिले भर में विभिन्न साइबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उक्त अभियान के द्वारा लोग जागरूक हुए हैं और इस प्रयास से साइबर अपराधों पर अंकुश लगेगा। ग्वालियर पुलिस ने उक्त अभियान को उत्साह से पूर्ण किया है जिसमें लोगों की अच्छी सहभागिता रही।
‘‘सेफ क्लिक’’ साइबर जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अति. पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा अनुभाग पर संबंधित सीएसपी/एसडीओपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर साइबर सुरक्षा पर साइबर जागरूकता संबधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। अभियान के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से प्रतिदिन जिला, अनुभाग एवं थाना स्तर पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये गए। ग्वालियर पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों, मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बैंको, बस स्टेण्ड, ग्वालियर मेला पर साइबर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रमों में साइबर रथ, रैली, जनचौपाल, जनसंवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता, हैकाथॉन प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई, जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान आमजन तथा छात्रों को साइबर संबंधी लघु फिल्म भी दिखाई गई और जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये जाकर सार्वजनिक स्थानों पर बैनर लगाकर आमजन को जागरूक किया गया।
साइबर जागरूकता अभियान के अंतिम दिन आज दिनांक 11.02.2025 को ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल/कॉलेज के छात्रों तथा आमजनों को सायबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया जाकर जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये तथा उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को सायबर सुरक्षा अभियान संबंधी शपथ भी दिलाई गई