🔴 आरोपी ने फरियादिया को ब्लैकमेल कर उससे कुल 04 लाख 20 हजार रूपये लिये थे।
🔴 आरोपी के पास से फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल की घटना में उपयोग करने वाले मोबाइल को जप्त किया।
ग्वालियर दिनांक 04.12.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 23.11.2024 को शिव नगर कालोनी बहोडापुर निवासी उम्र 17 बर्ष फरियादिया ने अपने पिता के साथ थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दो महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मुझे मेरी अश्लील वीडियो भेजकर मुझे ब्लैकमेल कर मुझसे पाँच लाख रूपये की मांग करने लगा और न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जब मैने उक्त ब्लैकमेलर को कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है मैं तुम्हे पैसे नहीं दे पाऊंगी तो उक्त ब्लैकमेलर ने मुझे एक मोबाइल नम्बर भेजकर उससे बात करने का बोला गया। मैने उक्त नम्बर पर फोन लगाकर बात की तो उक्त व्यक्ति से बात करने पर मैने उसको पहचान लिया जो 5 साल पहले भोपाल में ही हमारे क्वाटर के पास रहता था। मेरे द्वारा उसे घटना की पूरी जानकारी दी तो उसने मुझे ब्लैकमेलर से बात करके मामला खत्म कराने के नाम पर मुझसे दो तीन बार में कुल 04 लाख 20 हजार रूपये ले लिये। उसके बाद वह मुझसे और पैसों की मांग करने लगा जब मेरे द्वारा और पैसे देने से मना किया तो उसने स्वयं को ब्लैकमेलर बताकर मुझे घमकी देने लगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में उक्त आरोपी के खिलाफ अप0क्र0-785/24 धारा 66(सी),67(ए) आईटी एक्ट, 308(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्री आयुष गुप्ता,भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 03.12.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का आरोपी उरवाई गेट पर देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उरवाई गेट पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक लड़का खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये लड़के से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को गायत्री कॉलोनी थाना कौलारस जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया। पकड़े गये लड़के से थाना के अपराध सदर में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने मोबाइल से फरियादिया की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसे अश्लील विडियों भेजकर उसे ब्लेकमेल कर उससे पैसे लेना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लड़के के पास से फेक आईडी बनाने में प्रयोग करने वाले मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना बहोड़ापुर के अपराध में गिरफ्तार किया गया।
जप्त मशरूकाः- घटना में प्रयुक्त वनप्लस कम्पनी का मोबाइल।