पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति कृतज्ञता हेतु 1 पेड़ आवश्यक लगावें
एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों के लिये निर्देश :-
1. वायुदूत एप एवं पंजीयन की प्रक्रिया निम्नानुसार/संलग्न फ्लोचार्ट अनुसार होगी :-
  • गूगल प्ले स्टोर /एपल स्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड करे |
  • एप डाउनलोड करने के पश्चात् इच्छित भाषा (हिंदी / अंग्रेजी) का चयन करें ।
  • नागरिक लॉगिन पर क्लिक करे |
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करे |
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर वेरीफाई करे तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • वेरिफिकेशन उपरांत “नया वृक्षारोपण” (New Plantation) पर क्लिक करे |
  • उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करे रोपित प्रजाति उपलब्ध न होने पर “others” पर क्लिक करे तथा रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित करें |
  • रोपित पौधों की संख्या लिखे |
  • रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करे |
  • वृक्षारोपण स्थल की जानकारी देने हेतु “Plantation Site Information” में लिखे | रोपित वृक्ष की फोटोग्राफ पुनः देखने एवं 30 दिनों पश्चात् दूसरा फोटोग्राफ
  • अपलोड करने हेतु “वृक्षारोपण प्रगति” (Second Photo Capture) पर क्लिक करें।
  • एप के माध्यम से द्वितीय फोटोग्राफ अपलोड करने के उपरांत एप से सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ।
  • एक पेड़ मां के नाम के बारे में अधिक जानकारी हेतु “एक पेड़ मां के नाम ” (Plant4mother) पर क्लिक करें।
2. प्रतिभागियों को वायुदूत (अंकुर) एप के माध्यम से ही पौध रोपण के फोटोग्राफ खीचकर अपलोड करना होगें ।
3. मोबाईल नेटवर्क न होने की स्थिति में भी आफलाईन मोड में एप के माध्यम से फोटोग्राफ अपलोड किया जा सकेगें। मोबाईल में नेटवर्क आने पर फोटोग्राफ स्वतः एप पर अपलोड हो जावेगें। आफलाईन अवस्था में एप पर फोटो अपलोड करने हेतु पूर्व से एप पर लॉगिन रहना आवश्यक होगा ।
keyboard_arrow_up
Skip to content