🔴 पकड़ा गया एक आरोपी एटीएम के अंदर कैमरों पर स्प्रे करता था जबकि दूसरा आरोपी गैस कटर से एटीएम काटता था।
ग्वालियर 24.04.2025 ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाक 27.12.2024 के रात्रि में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र स्थित एटीएम मशीन को कटर से कटकर 14,14,500 रूपये एटीएम तोड़कर रात्रि में मय एटीएम की केश ट्रे के रूपये चोरी कर ले गये थे। जिस पर से थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0 830/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों की पतारसी कर धरपकड़ कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस को तकनीकी सहायता के आधार जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार एक आरोपी तहसील पुन्हाना जिला नूह हरियाणा में मौजूद है। सूचना पर थाना प्रभारी बहोड़ापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु नूह रवाना हुई और तलाशी के दौरान पुलिस टीम द्वारा तहसील पुन्हाना जिला नूह हरियाणा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से एक बिना नंबर की सफेद रंग की हुण्डई आई20 कार सहित आरोपी मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर उसने ग्राम सूध तहसील ताउडू थाना मोहम्मदपुर अहीर जिला नूह मेवात (हरियाणा) रहने वाला बताया तथा मौके पर मिली कार व एटीएम काटने की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। मौके पर मिली बिना नंबर की सफेद रंग की हुंडई आई20 कार को अपने दोस्त की होना बताया तथा चलाने के लिए अपने दोस्त से किराये पर चलाने के लिये खुद अपने पास रखना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की अपराध सदर में आवश्यकता होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी से विस्तृत पूछताछ में उसने घटना दिनांक 27.12.24 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक विटारा ब्रेजा कार से उसकी नंबर प्लेट बदलकर ग्वालियर जाकर गैस कटर के माध्यम से एटीएम काटकर उसकी कैसट्रे सहित चोरी करना बताया। उसने घटना को अंजाम देने का आपराधिक षड्यंत्र अपने पिता के साथ मिलकर बनाना बताया व घटना के बाद चोरी के पैसों में से अपने हिस्से में 2,10,000/- रूपये मिलना बताया।
पकड़े गये आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उसके दूसरे साथी की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि दूसरा आरोपी जुरैहरा तिराहे के पास एक वैल्डिंग की दुकान पर काम करता है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर जुरैहरा तिराहे पुन्हाना हरियाणा में स्थित एक वैल्डिंग की दुकान से दूसरे आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने ग्राम रायपुर तहसील पुन्हाना थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात (हरियाणा) का होना बताया। पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये आरोपी की उक्त अपराध में आवश्यकता होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद चोरी के पैसों में से अपने हिस्से में 2,10,000/-रूपये खर्च होना बताया और एटीएम की कैस ट्रे को रास्ते में कहीं फेंक देना बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों के सबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।