🔴 फ्लैग मार्च के दौरान बिना नम्बर की दो बुलेट मोटरसाइकिल पर पुलिस न की कार्यवाही।
🔴 फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आम नागरिकों से संवाद भी किया गया।
🔴 रोड़ पर यातायात अवरूद्ध कर खड़े फल एवं सब्जी के ठेले वालों को रोड पर ठेला न खड़ा करने की समझाइस दी गई।
ग्वालियर 03.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर आज दिनांक 03.12.2024 को सांय शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से ग्वालियर शहर के हजीरा चौराहा से पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा किया गया जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार सहित थाना प्रभारीगण, यातायात के अधिकारी एवं पुलिस बल सम्मिलित हुआ। फ्लैग मार्च हजीरा चौराहा से प्रारम्भ होकर तानसेन समारोह स्थल होते हुए सब्जी मण्डी, पुनः हजीरा चौराहा से चार शहर का नाका होते हुए हजीरा चौराहा से किला गेट पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में दो सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
आज सांय ग्वालियर शहर में निकाले गये फ्लैग मार्च से पूर्व हजीरा चौराहा पर फोर्स को एकत्रित कर ब्रीफ किया गया, तद्उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च रवाना हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दुकानदारों को अपना सामान दुकान के बाहर न रखने एवं आने वाले ग्राहकों के वाहन को व्यवस्थित रखने की समझाइश दी गई और आम नागरिकों से संवाद भी किया जाकर उनकी समस्याओं सुना जाकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को बिना नम्बर की दो बुलेट मोटर साइकिल आती दिखी जिन्हे पुलिस बल द्वारा रोका गया और कार्यवाही हेतु थाने में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस अधिकरियों व पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया गया और इस दौरान रोड़ पर खड़े फल एवं सब्जी के ठेले वालों को रोड़ पर ठेला न खड़ा करने की समझाइस दी गई क्योंकि रोड़ पर ठेले तथा वाहन खड़े करने से आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है जिससे यातायात अवरूद्ध होता है और आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को रोड़ पर भवन सामग्री रखी मिलने पर तत्काल रोड़ से हटवाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सिविल अस्पताल हजीरा जाकर डॉक्टर से चर्चा गई।
पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर जिले की कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा असामाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।