ग्वालियर। दिनांक 24.11.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिला न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की बैठक ली जाकर उनसे समंस वारंटों के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हे लंबित खात्मा एवं चालान के निकाल हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश करने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कोर्ट मोहर्रिर के कार्यो की समीक्षा की जाकर उन्हे कार्य में गतिशीलता लाने हेतु निर्देशित किया गया और काम में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिले के समस्त न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जिला न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर से समंस वारंटों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें उनके द्वारा कोर्ट मोहर्रिर से ऐसे पुलिस अधिकारी कर्मचारी जो जिले में एवं जिले के बाहर तैनात हैं और बार-बार तामील होने के उपरांत भी साक्ष्य पर माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनकी पूर्ण विवरण सहित जानकारी ली गई। बैठक में उन्होंने कोर्ट मोहर्रिर से कहा कि लंबित खात्मा एवं चालान के निकाल हेतु ज्यादा से ज्यादा खात्मा एवं चालान माननीय न्यायालय में पेश कराने की आवश्यकता है क्योंकि जिले में काफी संख्या में खात्मा एवं चालान पेंडिंग है जिन्हे आप सभी कोर्ट मुंशी से समन्वय करके ज्यादा से ज्यादा खात्मा व चालान पेश करवायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कोर्ट मोहर्रिर के कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्य में गतिशीलता एवं गुणवत्ता लाने हेतु निर्देशित किया गया और कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए।

 

आज कन्ट्रोल रूम सभागार में ग्वालियर जिले के थानों में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर की IRAD पोर्टल में जानकारी भरने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा उपस्थित कम्प्यूटर ऑपरेटर को बताया गया कि आपके थाना क्षेत्र में कोई भी सड़क दुर्घटना होती है उसकी जानकारी IRAD पोर्टल पर भरना अत्यंत आवश्यक है, जिसके संबंध में सूबेदार अभिषेक रघुवंशी द्वारा बैठक में उपस्थित थाना मुंशियों(कम्प्यूटर ऑपरेटर) को IRAD पोर्टल पर किस प्रकार जानकारी भरना है उसके संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content