🔴 सटोरियों के पास से मिले लेपटॉप व मोबाइल में करोड़ों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।
🔴 पुलिस को सटोरियों के पास से विभिन्न बैंकों की 45 पासबुक, 22 चैकबुक तथा 133 डेबिट कार्ड, लेनोवो कंपनी का एक लेपटाप तथा विभिन्न कंपनियों के 27 मोबाइल फोन, आईफोन-04, एक नोट गिनने की मशीन, एक एचपी कंपनी का प्रिंटर जप्त किया गया।
🔴 पकड़े गये सरगना से पुलिस द्वारा एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त की गई।
🔴 दूसरी कार्यवाही में एक आईफोन, एक नोकिया कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक डैल कम्पनी का लेपटप, दो एटीएम कार्ड, एक स्मार्ट मोबाइल एवं एक लेखा जोखा का रजिस्टर कीमती लगभग 90 हजार रूपये।

ग्वालियर 08.12.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 07.12.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत महलगांव ग्वालियर स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के ब्लॉक नंबर एमआईजी 7 के कुछ फ्लैटों में महादेव एप्प से संबंधित वेबसाइट से ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा एएसपी आयुष गुप्ता,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर सटोरियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार, परिवीक्षाधीन भापुसे अधिकारी श्री जेंडेन लिंगजर्पा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान महलगांव स्थित सरकारी मल्टी स्थित फ्लेट पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीमों को देखकर सटोरियों में भगदड़ मच गई और उन्होने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच टीमों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और मौके से चौदह सटोरिए को धरदबोचा। पकड़े गये सटोरियों में ग्वालियर, दतिया, दिल्ली, बिहार और झांसी के शामिल हैं। मौके से पुलिस टीम द्वारा विभिन्न बैंकों की पासबुक, चैकबुक तथा डेबिट कार्ड, लेनोवो कंपनी का एक लेपटाप तथा विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन जप्त किये गये। सटोरियों की तलाशी मेें सटोरियों के सरगना निवासी गुरुकुल सीतानगर रोड, थाना कोतवाली जिला दतिया से एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड एवं लेपटाप, मोबाइल, पिं्रटर, पासबुक आदि जप्त की गई। सटोरियों के पास मिले लेपटाप को चेक करने पर उसमें वेबसाइट खुली पाई गई जिसके द्वारा यह लोग ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों को लालच देकर पैसा हड़प रहे थे। यह लोग ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हारजीत क दांव लगे रहे थे। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पकड़े गए सटोरिए महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्टा लगवाकर प्रतिदिन लाखों का लेनदेन करते हैं। पकड़े गए सटोरिया के अन्य 13 साथियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं और अभी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये सटोरियों के द्वारा ऑनलाईन गेमिंग में सट्टा लगवाकर संगठित तरीके से सट्टा खिलवाये जाने के कारण आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अप0क्र0- 100/24 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व 318(4),112 बीएनएस, एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये सटोरियों से पूछताछ की जा रही है एवं पुलिस रिमाण्ड में लेकर इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी। पकड़े गये मुख्य आरोपी के मुख्य साथी का सिटी सेंटर क्षेत्र में ठेका-टी नाम से एक कैफे चलाया जा रहा है जिसके खाते में कई ट्रांजेक्शन होना पाया गया है जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिन बैंक खातों, एटीएम व चैकबुक का उपयोग लेनदेन में किया जा रहा था उसके धारकों के बारे में पतारसी की जा रही है।

प्रथम कार्यवाही का बरामद मशरूका:- पुलिस को सटोरियों के पास से विभिन्न बैंकों की 45 पासबुक, 22 चैकबुक तथा 133 डेबिट कार्ड, लेनोवो कंपनी का एक लेपटाप तथा विभिन्न कंपनियों के 27 मोबाइल फोन, आईफोन-04, एक नोट गिनने की मशीन, एक एचपी कंपनी का प्रिंटर एवं एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त की गई। कुल जप्त मशरूका कीमती करीब 10 लाख 20 हजार रूपये।

आज दिनांक 08.12.24 को क्राईम ब्रांच द्वारा एक अन्य सूचना पर की गई कार्यवाही में फ्लेट न.407 एमआईजी-7 पीएम आवास महलगाँव ग्वालियर के अन्दर अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को धरदबोचा। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा दबिस के दौरान फ्लेट के अंदर जाकर देखा तो दो लड़के मोबाइल व लेपटप चलाते हुए मिले। जिन पर संदेह होने से एक का नाम पता पूछा तो उसने स्वयं को ग्राम खडियाहार थाना सिहौनिया जिला मुरैना हाल नि. फ्लेट न.407 एमआईजी-7 पीएम आवास महलगाँव ग्वालियर का होना बताया। जिससे पूछताछ की तो उसने माधौगढ (उ.प्र.) के एक व्यक्ति के लिये ऑनलाइन गैमिंग खिलाने का काम करना बताया और बताया कि बदले में वह हमे 15,000/- रूपये सैलरी के देता है। दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने ग्राम खडियाहार थाना सिहौनिया जिला मुरैना हाल.नि फ्लेट न.407 एमआईजी-7 पीएम आवास महलगाँव ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में अप0क्र0 99/24 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व 112 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

द्धितीय कार्यवाही का बरामद मशरूका:- एक आईफोन, एक नोकिया कम्पनी का कीपेड मोबाइल, एक डैल कम्पनी का लेपटप, दो एटीएम कार्ड, एक स्मार्ट मोबाइल एवं एक लेखा जोखा का रजिस्टर कीमती लगभग 90 हजार रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content