🔴 आरोपियों के द्वारा किसानों की जमीन हड़पने की नियत से रची थी झूठे गोली कांड की साजिश।

ग्वालियर। 23.07.2025
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 26.06.2025 को फरियादी बृजेश मिर्धा निवासी कनाथर भिण्ड द्वारा ग्वालियर पुलिस को स्वयं को गोली लगने से घायल होने की सूचना दी गई थी, जिस पर से थाना प्रभारी उटीला के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल मुरार उपचार हेतु पहुंचाया गया जहां पर घायल फरियादी के द्वारा दीपू जाटव, करुआ जाटव, विनोद जाटव, लखन व अन्य लोगों के नाम लिखे गये। थाना उटीला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हमलावरां की तलाश में ग्राम जारगा में दबिश दी तो रिपोर्ट में सभी आरोपीगण गांव में सोते हुए मिले।

आरोपी हमलावर व ग्रामीणां एवं चश्मदीद साक्षीयां ने घटना के समय आरोपियां के गांव में सूचना दी और बताया कि सचिन गुर्जर से भारत उर्फ करुआ जाटव की 09 बीघा जमीन का विवाद चल रहा है जिसके बाद पुलिस घायल के पास पहुंची जहां घायल बृजेश से मिलने पहुचे मनोज गुर्जर की पड़ताल करने पर मनोज के फोन पर सचिन गुर्जर की फोन पर बातचीत का रिकार्ड मिला पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर सूझबूझ से पूछताछ की तो सारी घटना एवं साजिश का पर्दाफाश हो गया एवं गोलीकांड का मामला फर्जी निकला।
दौराने विवेचना में यह सच सामने आया कि घायल युवक बृजेश परिहार ने अपने साथी मनोज कंसाना, सचिन गुर्जर, अरुण गुर्जर, शैलू गुर्जर व अन्य साथी के साथ मिलकर जमीन विवाद में दूसरे पक्ष पर झूठा हत्या का प्रयास का प्रकरण कायम कर दवाव डालकर सस्ते दामां पर जमीन हड़पने की नीयत से उक्त आपराधिक साजिश रच अपने साथियां के साथ घटना स्थल ग्राम जारगा में सचिन गुर्जर से अपने पैर मे पिस्टल से जानबूझकर पैसां के लालच में गोली पड़वाई थी। जिसमे आरोपी ब्रजेश परिहार सहित उक्त साजिशकर्ताआें को आरोपी बनाते हुये आरोपी मनोज कंसाना, ब्रजेश परिहार, शैलू गुर्जर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त षड्यंत्र रचकर स्वयं को गोली लगवाने की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण के फरार सभी आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी क्राईम श्री नगेन्द्र सिंह सिकरवार एवं एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी उटीला शिवम राजावत के नेतृत्व में थाना बल की टीम को फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना दिनांक 22.07.25 को थाना उटीला पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण के मुख्य फरार आरोपी सचिन गुर्जर एव अरुण गुर्जर को गोल्ड सिनेमा जिला मुरैना के पास से गिरफ्तार किया गया। जिससे घटना के सबंध में एवं बारदात में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी थाना झांसीरोड एवं जिला भिण्ड के ऊमरी थाने के प्रकरण में भी फरार चला रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content