🔴 आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पिस्टल से चलाई तीन गोलियां, जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची।
🔴 पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने आरोपी को उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर ग्वालियर में कराया भर्ती।
🔴 आरोपी आकाश जादौन की गिरफ्तारी पर आईजी ग्वालियर द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

ग्वालियर। 02.08.2024 – दिनांक 29 जुलाई 2024 को थाना माधौगंज इलाके में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने ट्रेवल्स संचालक की पत्नी अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर से थाना माधौगंज में अप0क्र0 301/24 धारा 103(1),309(6),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था और पुलिस टीम को आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान को क्राईम ब्रांच व थाना माधौगंज पुलिस की टीमों को उक्त हत्या के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा उक्त हत्या के आरोपी आकाश जादौन की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध/सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन पुलिस की टीमों को उक्त हत्या के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने जांच पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। जिसके आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। दिनांक 01/02.08.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ‘‘कॉम्बिंग गश्त’’ हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार जिले में फरार आरोपियों तथा आदतन अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी ‘‘कॉम्बिंग गश्त’’ किया जा रहा था। डीएसपी क्राईम श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हथियारबंद हत्या एवं लूट का आरोपी ग्वालियर से शीतला माता रोड होते हुए भितरवार या शिवपुरी की ओर मोटर साइकिल से जाने वाला है। जिसकी हुलिया एवं पहने हुए कपड़ों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने निर्देशन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पर्याप्त साबधानी एवं सर्तकता बरतते हुए निर्देशित किया। उपरोक्त सूचना एवं निर्देश पर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की दो टीमे बनाई गई और क्राईम ब्रांच प्रभारी की पार्टी को शीतला माता तिराहे के आगे वाहनों की चेकिंग हेतु लगाया गया तथा दूसरी टीम उप निरी. राजीव सोलंकी के नेतृत्व में रैकी करने एवं अण्डरब्रिज के पास चेकिंग हेतु लगाया गया। दिनांक 02.08.2024 को लगभग 03ः25 बजे पुलिस टीम को एक मोटर साइकिल की आवाज सुनाई पड़ी एवं लाईट दिखाई दी, जिस पर पुलिस टीम सर्तक हो गई और मोटर साइकिल सवार को रूकने के लिये संकेत किया गया तो उसने पहले बाइक को स्लो किया और पास आते ही उसके द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया गया जिसका पीछा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किया गया। मोटर साइकिल सवार को अण्डरब्रिज के पास पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अण्डरब्रिज पार करके बाइक को बांई तरफ मोड़ दिया और गाली देेते हुए बोला कि मेरे पास आए तो गोली मार दूंग। तब पुलिस पार्टी ने चिल्लाकर कहा क्राईम ब्रांच ग्वालियर पुलिस है तुम यदि बदमाश नही हो तो सामने आ जाओ। तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची। बदमाश को पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो उसने पुनः पुलिस पार्टी की तरफ फायर कर दिया और बोला कि मै आत्मसमर्पण नही करूंगा, तुम लोग हट जाओ नही तो गोली मारकर जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस टीम जब बदमाश को पकड़ने के लिये आगे बढ़ी तो उसने पुलिस टीम पर तीसरी गोली चला दी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम के उप निरीक्षक शिशिर तिवारी, उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, आरक्षक बृजेन्द्र चौहान द्वारा भी आत्मरक्षार्थ बदमाश की ओर फायर किया, तो बदमाश ने चिल्लाकर कहा कि मुझे गोली लग गई है, मुझे जान से मत मारो मै सुधर जाऊंगा। तब पुलिस पार्टी ने फायर बंद करके टार्च की रोशनी में देखकर बदमाश को पुलिस पार्टी ने पकड़ लिया और पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम व पता आकाश जादौन पुत्र अरविन्द जादौन उम्र 23 साल निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना का होना बताया। पकड़े गये बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तीन फायर किये और पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ 07 फायर किये। पुलिस टीम द्वारा घायल आरोपी को उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल डॉक्टर श्री अखिलेश भार्गव द्वारा किया गया और मौके से परिस्थति जन्य साक्ष्य एकत्रित कराई गई।

पुलिस पार्टी पर फायर करने की सूचना कन्ट्रोल रूम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। आरोपी के खिलाफ पूर्व से कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 109(1), बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना कम्पू में पंजीबद्ध कराया गया। पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर आरोपी के खिलाफ पूर्व से लूट, डकैती व रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 22 मामले दर्ज हैं, उसके अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। हत्या के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद समाज के सभी वर्गों, व्यापारियों तथा मीडिया द्वारा ग्वालियर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की है।

गिरफ्तार कुख्यात इनामी आरोपी:- आकाश जादौन पुत्र अरविन्द जादौन उम्र 23 साल निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना

बरामद मशरूका:- एक 32 बोर की पिस्टल, 04 जिंदा राउण्ड तथा 02 खाली खोखे एवं एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल। पुलिस पार्टी द्वारा फायर किये गये 07 राउण्ड में से 03 के खोखे।

keyboard_arrow_up
Skip to content