🔴 कोलकाता के कॉल सेंटर में काम करने वाला युवक मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद ट्रेन से ग्वालियर आ पहुँचा।
🔴 पुलिस ने उसे संरक्षण में लेकर स्वर्ग सेवा सदन में रखवाया।
🔴 आज युवक के भाई असम से ग्वालियर आए और पुलिस ने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।
ग्वालियर। 23.08.2028। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में ग्वालियर पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ समाज सेवा व नागरिकों को जागरूक करने का भी निरंतर प्रयास करती रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) एवं सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय पुलिस के द्वारा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को उसके परिजनों तक पहुंचाकर मानवीय व सराहनीय काम किया गया।
दिनांक 20.08.2025 को सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय श्री रविन्द्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक लावारिस व्यक्ति सिटी सेंटर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा उसे थाना पर लाया गया और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जावेद हुसैन बताया, मानसिक रूप से विक्षिप्त होने से वह अन्य कोई जानकारी नही दे सका। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को सुरक्षार्थ स्वर्ग सेवा सदन भेजा गया।
स्वर्ग सेवा सदन में सीएसपी विश्वविद्यालय के द्वारा उक्त युवक की काउंसलिंग की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह कोलकाता में एक कॉल सेंटर में काम करता है और कुछ दिनांक पहले वह कोलकाता से ट्रेन में बैठकर ग्वालियर आ गया था। वह असम के निमोनागढ़ सिब सागर का रहने वाला है। उक्त जानकारी के आधार पर सीएसपी विश्वविद्यालय द्वारा कोलकाता से जानकारी प्राप्त की गई और ज्ञात हुआ कि उसकी कोलकाता में दिनांक 12.08.2025 से गुमशुदगी दर्ज है। उक्त युवक के परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हे जावेद हुसैन के ग्वालियर में होने के संबंध में जानकारी दी गई।
आज दिनांक 23.08.2025 को गुमशुदा जावेद हुसैन के भाई ग्वालियर आये और विश्वविद्यालय पुलिस से संपर्क किया, जिस पर स्वर्ग सेवा सदन में उनके गुमशुदा भाई से मिलवाया गया। आज सीएसपी विश्वविद्यालय की उपस्थित में जावेद हुसैन को सकुशल उनके घर वालों को सुपुर्द किया गया। उक्त युवक के परिजनों ने ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई इस मानवीय पहल की हृदय से सराहना की।