🔴 तस्करों से कुल 100 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रुपये, एक कीपैड और टच स्क्रीन मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 10 लाख 10 हजार रुपये का जप्त किया गया।

ग्वालियर दिनांक 16.05.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में मादक पदार्थ तस्करों तथा खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 15.05.2024 को क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो स्मैक तस्कर थाना विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत स्थित यशोदा टावर के आगे नीडम रोड पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक बैचने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के पालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को यशोदा टावर, नीडम रोड के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। वहां पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति खड़े दिखे। पुलिस टीम को देखकर दोनों के द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया गया लेकिन सर्तक घेराबंदी कर खड़ी क्राईम टीम द्वारा दोनों को मौके पर ही धरदबोचा। नाम व पता पूछने पर एक के द्वारा अपना नाम कैलाश नारायण पुत्र महादेव प्रसाद निवाी गली नं. 1 महलगांव ग्वालियर तथा दूसरे ने गौरव शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी मोतीझील ग्वालियर बताया। पुलिस टीम द्वारा संदेही कैलाश नारायण की तलाशी ली गई तो तो उसके कुर्ता की जेब से भूरे रंग का ढेलीनुमा पदार्थ तथा कुर्ता की दूसरी जेब से एक कीपैड मोबाइल मिला। दूसरे संदेही की तलाशी लेने पर पेंट की जेब से भूरे रंग का ढेलीनुमा पदार्थ तथा दूसरी जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल मिला। दोनों संदेहियों से मिला भूरे रंग का ढेलीनुमा पदार्थ स्मैक होना पाया गया। तौल करने पर दोनों तस्करों के पास से 50-50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल वजन 100 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख रुपये का होना पाया गया। थाना क्राईम ब्रांच में दोनों तस्करों के खिलाफ अप0क्र0 38/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से मिली 100 ग्राम स्मैक तथा एक कीपैड और टच स्क्रीन मोबाइल को तस्करों के पास से विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये तस्करों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका:- कुल 100 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 10 लाख रूपये, एक कीपेड और टचस्क्रीन मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 10 लाख 10 हजार रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content