ग्वालियर। दिनांक 17.04.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 15.04.2025 को फरियादी देव रजक ने थाना सिरोल में रिपोर्ट लेख कराई कि क्राईम ब्रांच के जवान बनकर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उससे रेडमी का मोबाइल व नगदी 9000/- रूपये ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिरोल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना सिरौल पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वाछिंत आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया के द्वारा थाना सिरौल पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास से सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम को एक संदेही की पहचान हेमसिंह की परेड, मामा का बाजार, दुर्गा कॉलोनी ग्वालियर निवासी के रूप में हुई। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये संदेही से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा लाला का बाजार, माधौगंज ग्वालियर निवासी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके दूसरे साथी को भी हिरासत में लिया गया। पकड़े गये दोनों आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकिल व फरियादी से लिये गये मोबाइल, रूपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।