ग्वालियर दिनांक 15.09.2024।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 14.09.2024 को जरिए विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अजय मंगल शर्मा द्वारा उसके दो अशोक लेलैंड के ट्रक एक ही रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमएच-04-जेयू-3109 पर संचालित किए जा रहे है, जो कि एक ट्रक लक्ष्मणगढ़ पुल तरफ आएगा तथा एक ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में रखा हुआ है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर असली है तथा उक्त असली ट्रक क्रमांक एमएच-04-जेयू-3109 पर एमएच-04-जेयू-3107 को चलाकर शासन का टैक्स चोरी कर एवं बीमा न कराकर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाकर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा है और इसका उपयोग करने के लिए ट्रक मालिक द्वारा कूटरचित दस्तावेज, फास्टैग आदि का उपयोग किया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर से उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर,भापुसे द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को कार्यवाही हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु लक्ष्मणगढ पुल तरफ भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीमों को कुछ देर बाद एक अशोक लेलैंड का बंद बॉडी का ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच-04-जेयू-3109 का आता दिखा, जिसे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा रोका गया और चालक का नाम पूछने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक को चालक अभिनव राज पुत्र राजबहादुर चला रहा था तथा ट्रक में कोई माल लोड नहीं था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा चालक से ट्रक के दस्तावेज चाहे गए तो उसके द्वारा वाहन क्रमांक एमएच-04-जेयू-3109 के दस्तावेजों की छायाप्रति प्रस्तुत की। जिसमें की उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच-04-जेयू-3109 व चेसिस नंबर MB1CTCHD2JPWG3340 तथा इंजन नंबर JWPZ154435 पाया गया। बाद ट्रक की बॉडी पर चेसिस नंबर व इंजन नंबर चेक किए गए तो ट्रक की बॉडी पर चेसिस नंबर MB1CTCHD5JPWG3557 तथा इंजन नंबर JWPZ154639 अंकित पाया गया तथा फास्टैग लगा हुआ था। उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच-04-जेयू-3109 की जाँच आरटीओ की ऑनलाइन साइट साइट पर चेक किया गया तो वाहन क्रमांक एमएच-04-जेयू-3109 की जानकारी के मुताबिक वाहन मालिक अजय मंगल शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा नि. वक्रतुण्ड प्लाजा बी विंग कशैली ग्रामजिला थाणें महाराष्ट्र तथा स्थायी पता सी-10 एप्रभा अपार्टमैन्ट मोटा नगर जैर्यानगरी बारामती पुणे महाराष्ट्र तथा इंजन नंबर JWPZ154435 तथा चेसिस नंबर MB1CTCHD2JPWG3340 पाया गया।

चालक अभिनव राज से प्राप्त ट्रक के चेसिस नंबर MB1CTCHD5JPWG3557 से आरटीओ की ऑनलाइन साइट पर चेक किया गया तो उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर MH04JU3107 तथा इंजन नंबर JWPZ154639 तथा वाहन मालिक अजय मंगल शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा नि. वक्रतुण्ड प्लाजा बी विंग कशैली ग्रामजिला थाणें महाराष्ट्र तथा स्थायी पता सी-10 एप्रभा अपार्टमैन्ट मोटा नगर जैर्यानगरी बारामती पुणे महाराष्ट्र पाया गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा वाहन चालक अभिनव राज से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि उसे नंबर प्लेट बदलने के संबंध में कोई जानकारी नही है वह केवल ट्रक पर ड्राइवरी का काम पिछले करीबन दो माह से कर रहा है तथा वाहन मालिक द्वारा ही उक्त नंबर प्लेट व वाहन के दस्तावेज प्रदाय किए गए है। क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त ट्रक को सुरक्षार्थ थाना महाराजपुरा रखवाया जाकर अन्य ट्रक जो कि रजिस्ट्रेशन क्रमांक MH04JU3109 पर चलाया जा रहा है कि तलाश ट्रांसपोर्ट नगर में की जो कि एचपी पेट्रोल पंप के पास खड़ा मिला। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जिसके इंजन नंबर व चेसिस नंबर की तस्दीक की गयी तो इंजन नंबर JWPZ154435 तथा चेसिस नंबर MB1CTCHD2JPWG3340 पाया गया तथा फास्टैग लगा था। मुताबिक आरटीओ की ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध जानकारी वाहन चालक अभिनव राज द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों से मिलान करने पर सही पाया गया। उक्त ट्रक को थाना बहोड़ापुर में सुरक्षार्थ रखा गया है।

क्राईम ब्रांच टीम द्वारा वाहन मालिक अजय मंगल शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई कि वह रामकलानगर थाना मुरार क्षेत्र में निवास कर रहा है जिसकी तलाश रामकलानगर थाना मुरार में जाकर की गयी तो पाया कि वह मित्तल के मकान में किराए से पिछले करीबन तीन साल से निवास कर रहा है जो कि घर पर नही मिला। घर पर वाहन मालिक अजय मंगल शर्मा की पत्नी मिली, पत्नी को हिदायत दी गई कि अजय को मय वाहनों के असल दस्तावेज के पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करें। तलाश करने पर अजय मंगल शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा नहीं मिला। वाहन स्वामी अजय मंगल शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा का उक्त कृत्य धारा 318(2), 318(4), 336(2), 336(3), 338, 339, 340(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय पाए जाने से थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में उक्त आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 78/24 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बरामद मशरूका :- दो अशोक लीलेण्ड के बंद बॉडी ट्रक ।

keyboard_arrow_up
Skip to content