🔴 पकड़े गये आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा मय 02 जिंदा राउंड के जप्त किया गया।
🔴 उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
🔴 उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है।
ग्वालियर। 09.07.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर जिले में फरारी ईनामी बदमाशों तथा वारंटियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 08.07.2024 को ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर के अपराध क्र. 377/24 धारा 307,34 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार पांच हजार का इनामी आरोपी दूधिया गैंग का सरगना राहुल यादव उर्फ दूधिया थाना बहोड़ापुर क्षेत्रातंर्गत विनय नगर स्थित एक मल्टी के फ्लैट में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री अखिलेश रैनवाल को क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के उक्त निर्देश के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे, डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं प्रभारी सीएसपी ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार व थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस टीम संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर विनय नगर स्थित मल्टी के फ्लैट से आरोपी राहुल यादव उर्फ दूधिया को पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी से थाना बहोड़ापुर के हत्या के प्रयास के प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी के पास से 315 बोर का कट्टा व 02 जिंदा राउंड विधिवत जप्त किये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को थाना बहोड़ापुर के अपराध क्र. 377/24 धारा 307,34 भादवि इजाफा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पकड़ा गया आरोपी दूधिया गैंग का सरगना है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है। जिसकी गिरफ्तारी के ग्वालियर पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार इनामी आरोपी: राहुल यादव उर्फ दूधिया पुत्र छत्रपाल यादव निवासी आनंद नगर बहोड़ापुर जिला ग्वालियर।