🔴 पकड़ा गया शातिर लुटेरा 10 साल से लगातार लूट की वारदात कर रहा था और तीन माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। इसके द्वारा अहमदाबाद(गुजरात) शहर में 16 एवं 06 लाख रूपये की लूट की गई थीं।
🔴 पकड़े गये लुटेरे के खिलाफ गुजरात एवं ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक चोरी व लूट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है, इससे ग्वालियर शहर में हुई चोरी व लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
🔴 लूटेरों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये थे।

ग्वालियर दिनांक 09.07.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 16.06.2024 फरियादिया उपजीत मिश्रा उर्फ ऋचा मिश्रा पत्नी स्व. ह्देश मिश्रा निवासी गायत्री विहार थाटीपुर ग्वालियर ने थाना विश्वविद्यालय मेें रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह दिनांक 16.06.2024 के समय करीबन सुबह 08.45 बजे गोविन्दपुरी से अपनी जुपिटर से अपने दोनों बच्ची को डांस क्लास पूरी होने के बाद अपने मायके सेवा नगर जा रही थी। वह जैसे ही पटेल नगर में गोकुल अपार्टमेंट के सामने पहुंची तभी तभी पीछे से काले रंग की पल्सर मोटरसायकल से दो लड़के आये और मोटरसायकल पर पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर मेरे गले से एक सोने की पैन्डल लगी सोने की चेन छीनकर भाग गये। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र. 210/24 धारा 392 भादवि एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिन दहाड़े महिला के साथ हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भा.पु.से) के द्वारा अति पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम.(भापुसे) को क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की टीम को लूट की घटना का खुलासा करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये जिसमें मोटर साइकिल सवार बदमाशों को चिन्हित किया गया और आसपास के अन्य जिलों के अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले गये। क्राईम ब्रांच की टीम को सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्धों की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश शहर में लूट के लिये इटावा से आये थे और घटना के समय मोटर साइकिल पर पीछे बैठे बदमाश की पहचान सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन पुत्र संतोष कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी बरहीपुरा लालपुरा इटावा(उ.प्र.) के रूप में हुई।

इसी आधार पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बदमाशों की इटावा में तलाश की गई। दिनांक 08.07.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लूट की घटना में शामिल एक शातिर बदमाश सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन को सब्जी मण्डी भिण्ड में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, जहां पर एक सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे हुलिया का एक संदिग्ध काली टी-शर्ट व जीन्स पहने खड़ा दिखा। पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर भाग रहे उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध ने अपना नाम व पता सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन पुत्र संतोष कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी बरहीपुरा लालपुरा इटावा(उ.प्र.) बताया। पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 16.06.2024 थाना विश्वविद्यालय के गोकुल अपार्टमेंट के पास एक महिला के गले से सोने की चेन व पेण्डल लूटना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लुटेरे की निशादेही पर लूटी गई सोने की चेन व पेण्डल को बरामद कर लिया गया है और उसके फरार साथी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है उसके खिलाफ गुजरात व ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक चोरी व लूट के अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ में पकड़े गये लुटेरे से शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी:- सनत कुमार उर्फ पिंटू जैन पुत्र संतोष कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी बरहीपुरा लालपुरा इटावा(उ.प्र.) – आरोपी के खिलाफ गुजरात के थाना हिम्मतनगर ग्रामीण, उतरन, नवसारी शहर, असलाली, जलालपोर, कालूपुर, बापूनगर, आनंद नगर, डीसीबी अहमदाबाद सिटी तथा ग्वालियर जिले के थाना विश्वविद्यालय में चोरी, लूट तथा गैंगस्टर एक्ट के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

जप्त मशरूका:- एक सोने की चेन व पेण्डल कीमती लगभग 70 हजार रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content