- पुलिस ने घटना कारित कराने में षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों को भी कार सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर दिनांक 18.01.2026।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी अरेन्द सिंह गौर निवासी शिवनगर घोसीपुरा ग्वालियर ने जेएएच ट्रोमा सेन्टर में बहोड़ापुर पुलिस को रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 17.01.2026 को वह अपने मित्र विकल्प, शनी बन्दू, श्याम, अजय व करण के साथ हॉकर्स जोन रामदास घाटी के सामने क्रिकेट खेलने गया था। वहां पर आशू करोसिया अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने आ गया तो मैने मना कर दिया कि अभी इस जगह पर हम लोग खेल रहे है। तुम लोग और कहीं जाकर खेलां तो आशू करोसिया गालियाँ देता हुए चला गया। शाम 04.30 बजे के लगभग आशू करोसिया स्विफ्ट कार सफेद नम्बर एमपी07-जेडएल-7998 से हमारे पास आया और कार में उसके दोस्त उदय सिंह, रवि करोसिया, रोहित व सन्दीप शर्मा आये और गाली देकर वोले कि अब तू नहीं बचेगा। इतने में ही आशू करोसिया ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर कट्टा से दो गोलियां चलाई जिसमें एक गोली मेरे पेट में लगी खून बहने लगा तो मैं भागने लगा फिर आशू करोसिया के साथ आये उसके दोस्त उदय सिंह, रवि रोहित व संदीप शर्मा ने मेरे डंडे मारे जो मेरे सिर में तथा शरीर में अन्य जगह लगे। उसके बाद यह लोग स्विफ्ट कार में बैठ कर भाग गये। मेरे दोस्तों ने मुझे जेएएच ट्रॉमा सेन्टर में इलाज के लिये भर्ती कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 28/26 धारा 109(1),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामले का गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी बहोड़ापुर को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह(रापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी. आलोक सिंह परिहार के द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना थाना बहोड़ापुर पुलिस को आज दिनांक 18.01.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के आरोपीगण जौरासी मंदिर रोड़ चंकी होटल के पास देखे गये हैं जो ग्वालियर से कहीं भागने की फिरक में कार लिए खड़े हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीमों को मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु भेजा गया। मौके पर पहुंचकर चंकी होटल के पास पुलिस को एक कार में कुड संदिग्ध बैठे दिखे, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर कार की तलाशी ली तो उसमें पांच लड़के बैठे मिले। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम आशू करोसिया, रोहित करोसिया, रवि करोसिया निवासीगण हॉकर्स जोन के पास बहोड़ापुर जिला ग्वालियर, जीतू उर्फ जितेन्द्र भाटी निवासी दबोह जिला भिण्ड तथा सूरज राजावत निवासी सिकन्दर कंपू ग्वालियर बताये। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त घटना आशू करोसिया, रोहित करोसिया, रवि करोसिया तथा दो अन्य संदीप शर्मा, व उदय सिंह द्वारा कारित करना बताया तथा जीतू उर्फ जितेन्द्र भाटी तथा सूरज राजावत का भी घटना के षड्यंत्र में शामिल होना बताया।
थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर उनके फरार अन्य साथियों तथा घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व कार के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र भाटी तथा सूरज राजावत को उक्त प्रकरण में 61(2) बीएनएस का आरोपी बनाये जाने से गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में दो आरोपी संदीप शर्मा एवं उदय सिंह फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।





