बदमाश के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के किया जप्त।
ग्वालियर। 12.04.2024 लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा फरारी एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनाँक 11.04.2024 को बिलौआ पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिलौआ के अप0क्र0-19/24 धारा 327,294,506,34 भादवि इजाफा धारा 386 भादवि में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से ग्वालियर डबरा हाईवे पर अशोका ढाबा के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी बिलौआ को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी ग्रामीण श्री चंद्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक अभय प्रताप सिंह परमार ने थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु अशोका ढाबा के पास भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो अशोका ढाबा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को सिकन्दर पुत्र सोबरन सिह गुर्जर निवासी ग्राम रफादपुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी कमर में 315 बोर का देशी कट्टा खुरसा हुआ एवं उसकी पेंट की जेब से एक जिंदा राउंड मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम को पकड़े गये आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी द्वारा क्रेशर संचालक केदार जैन से खदान से वाहन निकालने पर तीस हजार रूपये का टेरर टैक्स की मांग कर रहा था। जिस पर से उक्त बदमाश के खिलाफ थाना बिलौआ के अप0क्र0-19/24 धारा 327,294,506,34 भादवि इजाफा धारा 386 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था और उक्त प्रकरण में वह फरार चल रहा था। उक्त बदमाश थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जो कि पुलिस से बचने के लिये ग्वालियर में ही रहने लगा था। पकड़े गये बदमाश के विरूद्ध पूर्व में जिला बदर का प्रकरण जिला दंडाधिकारी ग्वालियर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। पकड़े गये बदमाश को जिला बदर का नोटिस तामील कराया गया एवं उक्त बदमाश के खिलाफ थाना बिलौआ में 83/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक 12.04.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में डबरा जेल भेजा गया।

ज्ञात हो कि दिनांक 09.04.2024 को फरियादी कमल बजाज निवासी सिंधबिहार कॉलोनी जयेन्द्रगंज ने थाना बिलौआ में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी बिलौआ में एक क्रेशर एवं तीन खदानें है। दिनांक 08.02.2024 को सिकन्दर गुर्जर एवं मोहन सेन मेरे क्रेशर पर आकर मुझसे 30,000 रुपये मांगने लगे और बोले कि पैसे नही दोगे तो तुम्हारे ट्रक नहीं चलने देगें। जब पैसे देने से मना किया तो वह दोनों उसके साथ गाली गालौज कर उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बिलौआ में अप0क्र0-19/24 धारा 327,294,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

keyboard_arrow_up
Skip to content