ग्वालियर। 11.12.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

घटना का विवरणः- दिनांक 09.12.2024 को फरियादी मोहर सिंह खन्ना निवासी निवासी सिरस्तेदार का पुरा खादर गौ घाट जिला भिंड हाल ओफो की बगिया झाँसी रोड़ ग्वालियर ने थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 07.12.2024 की शाम को उसका लडका उम्र 14 साल का घर से बिना बताये कही चला गया है जो अभी तक घर वापस नही आया है उसकी तलाश अपनी सभी रिश्तेदारियांे व संभावित स्थानों पर की पर कोई पता नही चला है, मुझे शंका है कि मेरे लडके को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झॉसीरोड़ में अप0क्र0-478/24 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त नाबालिग बालक की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरीक्षक मंगल सिंह पपोला के द्वारा थाना बल की एक टीम को लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त नाबालिग की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। दिनांक 10.12.2024 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त गुमशुदा नाबालिग बालक रेलवे स्टेशन ग्वालियर के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से तत्काल पुलिस टीम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालक को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल दस्तयाब किया गया। थाना झॉसीरोड़ पुलिस द्वारा नाबालिग बालक से घर छोड़कर जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने गेम खेलने से रोकने पर माता पिता से नाराज होकर घर से जाना बताया। उक्त नाबालिग बालक ने घर से भागने के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी थी।

ग्वालियर पुलिस तरफ से सभी अविभावकों से अपील है कि बच्चों से किसी भी प्रकार की गलती होने पर उन्हे डाटने की वजह प्यार से समझायें, ताकि बच्चे नाराज होकर घर छोड़कर जाने जैसी गलती न करें।

keyboard_arrow_up
Skip to content