ग्वालियर। 04.12.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 हरेन्द्र शर्मा ने थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगाया गया। इसी दौरान दिनांक 13.10.2024 को नारायण विहार कालोनी गोला का मंदिर निवासी फरियादिया ने अपने पति के साथ थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 12.10.2024 को रात में मैं व मेरी बेटी उम्र 17 साल खाना खा पीकर सो गये थे। सुबह मैने जागकर देखा कि मेरी बेटी घर पर नहीं थी मेरी लड़की के पास पैसांे की गुल्लक, चॉदी की करधौनी, नाक की बाली एवं 40,000 रूपये रखे थे, जो वह साथ में लेकर चली गई है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर में अप0क्र0-425/24 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त गुम हुई नाबालिग बालिका की तलाश आसपास के क्षेत्र में की गई एवं उसकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिग बालिका गुजरात में मेघानी नगर अहमदाबाद में है। जिस पर से पुलिस टीम को मेघानी नगर अहमदाबाद गुजरात रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मेघानी नगर अहमदाबाद में उक्त नाबालिग बालिका की तलाश की गई तो पुलिस टीम को उक्त नाबालिग बालिका दो युवकों के साथ दिखी, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर उक्त बालिका को अपने साथ भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर उसे भागने वाले दो आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ की गई तो वह दोनों आपस में पिता पुत्र होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उक्त दोनों आरोपियों द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लाना बताया गया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उक्त दोनों आरोपियों को थाना गोला का मंदिर के अपराध में हिरासत में लेकर ग्वालियर लाया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content