🔴जिले के समस्त थानों में चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान और लोगां ने हस्ताक्षर कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प।
ग्वालियरः 24.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 24.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को “नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान“ के अंतर्गत ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा पर एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना तथा उन्हें नशा त्यागने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही जिले के थानों, विभिन्न स्कूलों व कोचिंग सेंटर व सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मानव श्रृंखला में व्यापक सहभागिता – इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविंद कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी, नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर, सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह, एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव, सीएसपी ग्वालियर किरण अहिरवार, एसडीओपी भितरवार श्री जितेन्द्र नगाइच तथा अन्य पुलिस अधिकारी, पीटीएस तिघरा के प्रशिक्षु जवान, नगर रक्षा समिति के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठन, श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, एवं नगर निगम कर्मियों सहित दो हजार लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता अभियान – इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविंद कुमार सक्सेना ने कहा कि मानव श्रृंखला समाज को एकता व दृढ़ संकल्प का संदेश देती है, विशेषकर जब वह किसी सामाजिक बुराई के खिलाफ हो। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से नशा मुक्ति की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। आईजी ग्वालियर जोन श्री सक्सेना ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन न केवल व्यक्ति की मानसिक व शारीरिक क्षति करता है बल्कि उसे अपराध की ओर भी ले जाता है। इससे परिवार में कलह, आर्थिक हानि एवं सामाजिक विघटन उत्पन्न होता है। इसलिए आवश्यक है कि नशा करने वाले व्यक्ति को उसके दुष्प्रभावों से अवगत कराकर उसे नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया जाए ताकि समाज का समग्र विकास हो सके।
जनजागरूकता के विभिन्न माध्यम – कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा त्यागकर कैसे एक व्यक्ति व उसका परिवार सुखमय जीवन जी सकता है। इस अवसर पर नशा मुक्ति के पोस्टर व बैनर तथा नशा मुक्ति रथ के माध्यम से भी लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागृत किया गया। सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों व कोचिंग संस्थानों पर भी नशा मुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें नागरिकों ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लगाये गये व्हाइट बोर्ड पर आमजन ने नशा मुक्ति अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए।
जिले भर में चला जागरूकता अभियान – ग्वालियर जिले के सभी थानों, स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों, स्टाफ और आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उनसे हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नशा न करने का संकल्प लिया गया।
नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन – ग्वालियर में महाराज बाड़ा पर नुक्कड़ नाटक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ का मंचन निर्देशक गीताजंली गीत द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाले कलाकरों में उमंग शर्मा, दिव्यांशु गौतम, प्रियंका बाथम, रोहित राणा, विवेक राय, जाहन्वी, रितेश गुर्जर, उपेन्द्र सिकरवार, अर्जुन ने मनमोहक मंचन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति संबंधी नुक्कड़ नाटक के मंचन की सराहना की।
थाना इंदरगंज में नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत थाना प्रभारी इंदरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर एवं उनि0 पायल शर्मा द्वारा एमएलबी लॉ कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकगण को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी से हस्ताक्षर करवाये गये और उन्होने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया।
थाना कम्पू में आज नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत उप निरीक्षक सुरेखा कुशवाह एवं थाना स्टाफ द्वारा डिसेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर नशा मुक्ति हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं नशा जागरूकता पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाकर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रों को हेल्पलाइन नंबर नोट कराये गये।
थाना सिरोल में आज दिनांक 24.07.2025 को “नशे से दूरी है जरूरी “जन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरोल गांव के छात्र एवं छात्राओं को नशे के संबंध में जागरूक किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई तथा हस्ताक्षर करते गए। इस दौरान थाना सिरोल से उपनिरीक्षक मधु बंसल व थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टॉफ एवं आमजनों तथा वाहन चालकों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।