ग्वालियर दिनांक 09.11.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 03.11.2025 को फरियादी विजयप्रताप सिंह निवासी शिव नगर घोसीपुरा ने थाना ग्वालियर में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 02.11.2025 को वह व हाकिम पाल दोनों हजीरा चौराहा से रात्रि में अपने घर घोसीपुरा जा रहा था, जैसे ही वह मिर्जापुर मस्जिद के पास पहुंचा तभी रोड़ पर हमें छोटू कमरिया, कालू कमरिया, मनीष यादव, चेतन पाण्डेय, प्रियांशु, अन्नी उर्फ अनिल मिले और मेरी गाड़ी रोक दी और छोटू कमरिया ने अधिया से मुझ पर जान से मारने की नियत से फायर किया जो मुझे बांये पैर की जाँघ में लगी मैं गिर पड़ा, प्रियांशु ने कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर किया जो मेरे दाहिने पैर के पंजा में लगा, अन्नी ने 315 बोर की रायफल से फायर किये जो मेरे बांये हाथ की हथेली के पास लगा। फायरिंग में एक गोली मेरे दोस्त हाकिम पाल को भी दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप0क्र0 494/25 धारा 109,296,191(2),191(3),190 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामले का गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया और प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल(भापुसे) द्वारा थाना प्रभारी ग्वालियर को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह(रापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वालियर निरी. प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में फरार 10 हजार के इनामी आरोपी रिंकू कमरिया को दतिया जिले के गोराघाट क्षेत्र से तथा एक आरोपी राजीव उर्फ गुट्टे शर्मा को सेवा नगर में पार्क के पास से पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
थाना प्रभारी ग्वालियर के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनाकर फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी दौरान दिनांक 09.11.2025 को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में वांछित एक 10 हजार का इनामी आरोपी अन्नी कमरिया थाना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में स्थित मूर्तिकार की पहाड़ी के नीचे देखा गया है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी ग्वालियर द्वारा तत्त्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर इनामी आरोपी की धरपकड़ हेतु पुलिस की टीम को पहाड़ी के पास से भेजा गया जहां पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ पर अपना नाम अन्नी कमरिया उर्फ अनिल पुत्र पिलुआ उर्फ परमार उम्र 27 साल निवासी घासमण्डी थाना ग्वालियर जिला ग्वालियर का होना बताया। आरोपी की उक्त प्रकरण में आवश्यकता होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से एक मोबाइल जप्त किया गया। आरोपी से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया तथा थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा आरोपी से उसके फरार अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





