ग्वालियर 12.12.2024 । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 12.12.2024 को डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान एवं प्रभारी यातायात गोला का मंदिर सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर द्वारा सिंधिया स्टेच्यू डी.डी नगर स्थित समर्पण अकेडमी एवं एमिटी यूनिवर्सिटी में जाकर अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं उनमें कार्यरत स्टॉफ को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया।

इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान ने समर्पण अकेडमी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं एवं एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ फैकल्टी को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी यातायात द्वारा उपस्थित छात्रों एवं स्टाफ से वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने हेतु अपील की गई एवं हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाईस दी गई है। साथ ही उन्होने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होती है, इसलिये शराब पीकर एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगायें, यातायात नियमों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक बने।

कार्यक्रम में सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर ने उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात-नियमों के पालन करने कि शपथ दिलाई और उन्हें सड़क-सुरक्षा एवं यातायात नियमों एवं संकेतों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। उन्होने कहा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, यातायात संकेत का हमेशा पालन करें एवं चलती बस में न चढ़ें और न ही उतरें।

keyboard_arrow_up
Skip to content