🔴पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा, हरियाली बढाने और जनजागरूकता फैलाने का लिया संकल्प।
🔴 पौधारोपण कार्यक्रम ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में भी आयोजित किये जा रहे है।

ग्वालियर दिनांक 03.07.2025। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में हरियाली महोत्सव के अतंर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक पौधारोपण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आदेश के अनुक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए चल रहे जा रहे अभियान के तहत आज 03 जुलाई 2025 को ग्वालियर पुलिस लाईन परिसर में पौधारोपण किया गया। पुलिस लाईन, ग्वालियर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति0 पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव, सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले, डीएसपी रेडियो श्री राजकुमार कुशवाह, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार प्रेम राठौर, सूबेदार अखिल नागौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को पर्यावरण की रक्षा, करने के लिए अपने परिजन के साथ पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया और उक्त पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाए गये हैं और कर्मचारियों को प्रतिदिन लगाये गये पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा, हरियाली बढाने और जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम जिले के विभिन्न थानों में भी आयोजित किये जा रहे है।

keyboard_arrow_up
Skip to content