🔴 ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान का आईजी ग्वालियर ने कटोराताल पर जागरूकता रथ व साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ।
🔴 रैली समापन स्थल महाराज बाड़ा पर उपस्थित लोगों को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत नशा मुक्ति संबंधी जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई।
ग्वालियरः 15.07.2025- मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के शुभारंभ अवसर पर आज दिनांक 15.07.2025 को प्रातः 08 बजे ग्वालियर पुलिस द्वारा एक विशाल साइकिल रैली व जागरूकता रथ का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविंद कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा कटोराताल पर आयोजित समारोह में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा नशा-मुक्ति संबंधी पोस्टर भी जारी कर वितरित कराये गये, तदुपरान्त साइकिल रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी, उक्त कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती सुमन गुर्जर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में समाज की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों, जैसे खेल और स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली की ओर अग्रसर करना इस दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि नशा न केवल अपराधों को जन्म देता है, बल्कि समाज में अस्थिरता भी लाता है। ऐसे में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी नशे के प्रति जागरूक करें।
साइकिल रैली में एसएसपी ग्वालियर सहित पुलिस अधिकारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों के सदस्य, खेल प्रतिभागी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। साइकिल रैली कटोराताल से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जनमानस को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए महाराज बाड़ा पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों द्वारा रैली में शामिल प्रतिभागियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत भी किया गया और पुलिस की नशा मुक्ति जागरूकता हेतु की जा रही इस पहल की सराहना की।
उक्त रैली का समापन महाराज बाड़ा पर किया गया, जिसमें सभी लोगों को बढ़चढकर हिस्सा लिया। समापन से पूर्व पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने उपस्थित लोगों को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत नशा मुक्ति संबंधी जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई और लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइस दी। महाराज बाड़ा पर नशा मुक्ति अभियान संबंधी एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जिसमें आमजन व प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी ली गई।
प्रतिभागियों ने साइकिलों पर “नशे से दूरी है जरूरी”, “सेहत से समझौता नहीं”, “नशा छोड़ो-परिवार जोड़ो”, जो होगा नशे का आदी उसके जीवन की होगी बर्बादी जैसे नारों के साथ जागरूकता फैलाई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल द्वारा नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान के तहत एक नशा मुक्ति जन-जागरूकता रथ तैयार कराया गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगा।
ग्वालियर पुलिस का यह अभियान आने वाले 15 दिनों तक रैलियों, वर्कशॉप, पोस्टर प्रतियोगिताओं और अन्य माध्यमों से जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित हो सकें।
आज के उक्त कार्यक्रम में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह, सीएसपी इन्दरगंज श्री रोबिन जैन, एसडीओपी बेहट श्री मनीष यादव, सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार, सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी व गणमान्य नागरिक और साइकिलिस्ट राजीव चड्ढा, समद आदि उपस्थित रहे।