ग्वालियर। दिनांक 22.07.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.07.2025 को ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो तस्कर अवैध हथियार लिए थाना गोला का मंदिर क्षेत्रातंर्गत सरला फार्म के पास खड़े है, जो बडी मात्रा में अवैध हथियार लिए हुये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना गोला का मंदिर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 हरेन्द्र शर्मा एवं थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमित शर्मा के द्वारा थाना गोला का मंदिर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान सरला फर्म की तरफ से गोले का मंदिर चौराहा की ओर जाने वाली रोड पर पहुंचकर देखा तो वहॉ पर पुलिस की गाड़ी देखकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से पकड लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के हाथ में एक लाल रंग का कपडे का थैला लिये हुए था जिसे वह छुपा रहा था। पुलिस टीम द्वारा थैले को खोलकर चेक किया तो उसमें 07 नग हाथ की बनी 32 बोर की देशी पिस्टल पॉलीथिन में पैक रखी मिली, हाथ में थैला लिए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम बेहट जिला ग्वालियर हाल हनुमान नगर गोला का मंदिर ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में एक 32 बोर का जिंदा कारतूस रखा मिला, थैले में मिली सभी पिस्टलों को मौके पर खोलकर चेक किया गया जिसमें सभी पिस्टलों में मैग्जीन लगी होना पाई गई। दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने ग्राम खांद का पुरा थाना अम्बाह जिला मुरैना का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक हाथ की बनी लोहे की 32 बोर की देशी पिस्टल खुरसी हुई मिली, जिसे खोलकर देखा जिसमें मैग्जीन लगी थी। दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उनके पास से मिली 32 बोर की हाथ से बनी हुई 08 देशी पिस्टल, एक 32 बोर का जिंदा राउण्ड व एक कपड़े का थैला कुल कीमती लगभग 01 लाख 60 हजार रूपये को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गोला का मंदिर में अप0क्र0-251/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा हथियार सेंधवा से लाना बताया गया है, जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आपराधिक प्रकरणः-
1. ग्राम बेहट जिला ग्वालियर निवासी आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना बिजौली, क्राइम ब्रांच ग्वालियर व जिला मुरैना के कोतवाली थाने में लूट व आर्म्स एक्ट के कुल 04 अपराध पंजीबद्ध हैं।
2. जिला मुरैना निवासी दूसरे आरोपी के खिलाफ जिला मुरैना के थाना अम्बाह, पोरसा में एवं जिला खंडवा के रेलवे थाने में तथा जिला धौलपुर के थाना दिहोली में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, द वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, फारेस्ट एक्ट जैसे कुल 06 अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त हथियार :- 32 बोर की हाथ से बनी हुई 08 देशी पिस्टल, एक 32 बोर का जिंदा राउण्ड व एक कपड़े का थैला कुल कीमती लगभग 01 लाख 60 हजार रूपये।