ग्वालियर। दिनांक 09.12.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) ग्वालियर श्रीमती विदिता डागर (भापुसे)अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम/अपराध) ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना महाराजपुरा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 583/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस में अभिनंदन वाटिका में 11 लाख रूपये की चोरी का पर्दाफाश करने हेतु थाना महाराजपुरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी भुवनेश सिंह तोमर निवासी सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 28.11.2025 की रात को उसके लडके का लगुन फलदान का कार्यक्रम पिंटू पार्क के पास अभिनंदन वाटिका भिण्ड रोड ग्वालियर में था। कार्यक्रम के दौरान मेरे समधी ने मुझे नगद 11 लाख रुपये दिये थे, जो मैने अपने पिताजी गजेन्द्र सिंह तोमर को दे दिया था। मेरे पिताजी ने रूपयों से भरा बैग अभिनंदन वाटिका के रूम में रखकर दिया था और कार्यक्रम समाप्ति के बाद पिताजी रूम में रखे रूपयों के बैग को लेने गये तो कमरे का ताला खोलकर देखा तो कमरे मे रूपयों से भरा बैग नहीं मिला कमरे के अन्दर की खिडकी खुली हुई मिली कोई अज्ञात चोर कमरे की खिडकी को खोलकर कमरा में रखे 11 लाख रुपयो से भरे बैग को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में अपराध क्रमांक 583/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 यशवंत गोयल एवं थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 अमित शर्मा के द्वारा थाना महाराजपुरा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर चोरी गया माल बरामद करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के आरोपी बोडा राजगढ़ (म.प्र.) के हैं, जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश बोडा ब्यावरा में की गई इसी दौरान दिनांक 08.12.2025 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम संतोष सांसी है जो श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर के पास खड़ा है वह उक्त प्रकरण के चोरी हुये माल को लेकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर हनुमान मंदिर गली में वहां खड़ा व्यक्ति भागने लगा जिसको घेरकर पकडा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतोष सिसोंदिया (सांसी) पुत्र स्व. फतेह सिंह सांसी उम्र 50 साल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा थाना छबड़ा जिला बारां (राजस्थान) हाल निवासी टावर कालोनी थाना छबडा जिला बारां (राजस्थान) का होना बताया। पकड़े गये संदिग्ध के हाथ मे एक नीले रंग की पॉलीथिन थी जिसकी तलाशी ली गई तो उसमे पांच-पांच सौ के नोट एवं दो-दो सौ के नोट की गड्डिया मिली।

उक्त संदिग्ध से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे दामाद बंटी सांसी निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबडा जिला बारां (राजस्थान) का रहने वाला है जिसका भाई शिवा सिसोदिया पुत्र राजेन्द उर्फ मटरू सिसोदिया (सांसी) निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा थाना छबडा जिला बारां (राजस्थान) ने करीब दस दिन पहले अपने साथ एक छोटे बच्चे (विधिविरूद्ध बालक) के साथ मिलकर ग्वालियर में शादी के गार्डन से 11 लाख रुपये चोरी किये थे। शिवा ने चुराये हुये रुपयों में से 07 लाख 80 हजार रुपये छुपाकर रखने के लिये मुझे पॉलीथिन में दिये थे और शिवा ने आज मुझसे रुपये वापस लेने के लिये बोडा हनुमान मंदिर के पास बुलाया था। उक्त व्यक्ति द्वारा चोरी हुये रखे पाये जाने से आरोपी के कब्जे से कुल रकम 07 लाख 80 हजार रुपये नगद जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी द्वारा चोरी गये रुपये अपने कब्जे में रखने पर से धारा 317(2) बीएनएस इजाफा की गई तथा आरोपी संतोष सिसोंदिया (सांसी) का जुर्म सात वर्ष से कम सजा का होने के कारण गिरफ्तारी की आवश्यकता न होने से धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कराकर रुखसत किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपी शिवा एवं एक विधि विरूद्ध बालक की तलाश की जा रही है। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त प्रकरण के खुलासा पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।*

बरामद मशरूका :- कुल रकम 07 लाख 80 हजार रुपये नगद जप्त किये।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content