🔴 जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।
🔴 जिले के समस्त थानों में चलाया गया नशा मुक्ति जागरूकता के तहत हस्ताक्षर अभियान और लोगां ने हस्ताक्षर कर लिया नशा मुक्ति का लिया संकल्प।

ग्वालियरः 25.07.2025- मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी“ जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 25.07.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर तथा अभियान की नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में जिले के थाना क्षेत्रों में महिला बाल विकास के एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भागीदारी कर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

आज दिनांक 25.07.2025 को नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत थाना झांसी रोड से उप निरीक्षक रूबी भार्गव, थाना विश्वविद्यालय से उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया, प्र.आर. पुष्पा बनाफर, आरक्षक दुर्गेश ने विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत महलगांव में जाकर नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई, एवं लोगों को नशा मुक्ति हेतु हेल्पलाइन नंबर नोट कराये गये। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।


थाना माधौगंज में नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत ऑटो एवं टमटम वालों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर वाहन चालकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी से हस्ताक्षर करवाये गये और उन्होने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाहन चालकों को बताया गया कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि आर्थिक, सामाजिक व मानसिक हानि भी पहुंचाता है, इसलिये इससे हमेशा दूर रहें व अपने परिजन व दोस्तों को भी इससे बचकर रहने के लिये प्रेरित करें, साथ ही कहा कि, इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के पुलिस के प्रयासों में सहभागी बने।

थाना कंपू में आज नशा मुक्ति अभियान “नशा से दूरी है जरूरी“ के अंतर्गत उप निरीक्षक सुरेखा कुशवाह व थाना स्टाफ द्वारा केआरजी कॉलेज कंपू में जाकर नशा मुक्ति हेतु छात्राओं को जागरूक किया एवं नशा जागरूकता पर बनी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को नशा मुक्त ग्वालियर जिला बनाने हेतु शपथ दिलाई, एवं छात्राओं को नशा मुक्ति संबंधी हेल्पलाइन नंबर नोट कराये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं व कॉलेज स्टॉफ द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की सराहना की और अपना समर्थन व्यक्त किया।

थाना हस्तिनापुर में आज थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक राजकुमार राजावत द्वारा पुलिस टीम के साथ तीन स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें ग्राम चक महाराजपुरा, गुंधरा एवं फुसावली में ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए जागरूकता संबंधी वीडियो दिखाई गई एवं नशा मुक्ति मध्य प्रदेश बनाने की शपथ दिलाई।

थाना बिजौली में आज नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए “हस्ताक्षर अभियान“ एवं “नशा से दूरी है जरूरी“ अभियान के अंतर्गत ग्राम चक केशवपुर व ग्राम खेरिया मोदी में ग्रामीणजनों को तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही व्हाइट बोर्ड पर उनसे हस्ताक्षर करवाकर उन्हें नशा मुक्त जिला बनाने का संकल्प भी दिलवाया गया।

इसी प्रकार ग्वालियर जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ एवं आमजनों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और जागरूकता बैनर लेकर और शपथ पत्रों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे तथा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content