• बलवा किट आपकी सुरक्षा के लिए है और यह वर्दी का हिस्सा है : एसएसपी ग्वालियर

ग्वालियर। 11.10.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर आज शनिवार दिनांक 11.10.2025 को प्रातः पुलिस लाइन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया, इस अभ्यास का उद्देश्य कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने या किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में पुलिस बल की तत्परता एवं सामूहिक कार्रवाई की दक्षता बढ़ाना था। इस दौरान पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न रणनीतियाँ, भीड़ को नियंत्रित करने के तौर-तरीके और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएँ सिखाई गईं। इस अवसर पर अभ्यास में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर, अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर सहित समस्त सीएसपी/एसडीओपी तथा थानाप्रभारीगण अपने थाना बल के साथ सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने कहा कि बलवा किट आपकी सुरक्षा के लिए है। यह आपकी वर्दी का ही हिस्सा है। जिस तरह वर्दी पहनते हैं, उसी तरह किट पहनने की आदत डालें। जब भी दंगा फसाद की स्थिति बनती है तो यही बलवा किट आपकी सुरक्षा करती है। इसलिए इसे नियमित रूप से पहनने का अभ्यास करें। पुलिस की गाड़ियां में बलवा किट अनिवार्य रूप से रखी जाए। जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन न भागना पड़े।

बलवा ड्रिल अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाईयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों को चला कर अभ्यास कराया। इस दौरान पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण के लिए अमल में लाए जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल के दौरान आधे पुलिसकर्मी दंगाई बने और आधे पुलिसकर्मी बलवा किट में तैनात थे। जैसे ही दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने पथराव और उपद्रव शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने पहले बैरीकेड से इन्हें रोका, जब अनियंत्रित हो गए तो अश्रु गैस के गोले छोड़े। करीब ढाई घंटे तक चले इस अभ्यास में पुलिस बल ने अत्यंत अनुशासन और समन्वय का परिचय दिया। मॉक ड्रिल के माध्यम से बल को हर स्थिति में शांति, संयम और तत्परता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content