🔴 आरोपियों से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 5 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जप्त किये गये।
ग्वालियर। 11.07.2025
घटना का संक्षिप्त विवरण :- फरियादी गोपाल पालिया पुत्र श्रीपत पालिया उम्र 38 साल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी ने थाना डबरा सिटी में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10.07.25 को मध्यरात्रि समय करीबन 02.30 बजे सेकरा तिराहे पर हाईवे रोड पर उसकी चाय की टपरी पर तीन अज्ञात व्यक्ति दो मोटर साइकिलों से आकर फरियादी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की जब फरियादी द्वारा पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट करते हुए 315 बोर के अवैध देशी कट्टे से 4 राउण्ड फायर कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया और वह तीनों फरार हो गये। फरियादी की सूचना पर से थाना डबरा शहर के अपराध क्रमांक 452/25 धारा 119 (1), 125,3(5) बीएनएस अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना डबरा सिटी पुलिस की टीम बनाकर मामले में वांछित सभी फरार आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री जितेन्द्र नगाइच के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया है।
आज दिनांक 11.07.2025 को थाना डबरा सिटी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार तीनों आरोपी मोटर साइकिल लिए प्रिंस ढाबा डबरा के पास खड़े हुए हैं। सूचना पर डबरा सिटी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पिं्रस ढाबा से तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 5 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जप्त किये गये। पूछताछ करने पर दो आरोपियों ने पुरानी छावनी जिला ग्वालियर तथा एक ने पिछोर का रहने वाला बताया तथा आरोपियों ने पूछताछ में उक्त घटना करना भी स्वीकार किया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 452/25 धारा 119(1),125,3(5) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना स्थल से चले हुए चार खाली खोखे भी जप्त किये गये हैं।
जप्त मशरुका :- एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 5 जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल जप्त किये गये।