🔴 उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

ग्वालियर। 31.08.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 08.01.2025 को ट्रॉमा सेंटर जेएएच ग्वालियर में उपचार के दौरन घायल फरियादी राजेन्द्र कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी विरथरियां का पुरा गिरवाई जिला ग्वालियर ने थाना जनकगंज पुलिस को रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह दिनांक 08.01.25 को रात्रि 00.05 बजे के लगभग अपने दोस्त अख्तर खान के लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी06-जीए-3263 में डीजल डलवाने के लिये उसके साथ लक्ष्मीगंज स्थित पेट्रोल पम्प पर गया था और लोडिंग को डीजल डलवाने के लिये पेट्रोल पम्प पर खड़ा कर मेरा दोस्त अख्तर पानी पीने को चला गया था और मैं ड्राइवर सीट पर आकर बैठ गया था। उसी दौरान प्लेटिना मोटर साईकिल पर सवार होकर तीन युवक पेट्रोल पम्प पर आये और पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल पम्प वाले से विवाद करने लगे और उन्ही अज्ञात लडकों में से एक लड़का पेट्रोल पम्प वालों को रायफल दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुये उनके साथ माँ बहिन की गालिया देने लगा तभी रायफल लिये युवक ने गोली चला दी जो कि लोडिंग वाहन को पार करते हुये मेरे बाये पैर में जाकर लगी। उसके बाद तीनों युवक मोटर साईकिल से मौके से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनकगंज में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 16/25 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त लंबित प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया जाकर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना जनकगंज एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक अतुल सिंह सोलंकी द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये और संदिग्धों को चिन्हित कर उनकी तलाश की गई। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में शामिल एक आरोपी ग्रेटर नोएडा में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम के नोएडा भेजा गया। दिनांक 30.08.2025 को पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा पहुचंकर आरोपी की तलाश की गई और मिगसन विला ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 से एक संदिग्ध को धरदबोचा। पूछताछ करने पर संदिग्ध द्वारा अपना नाम शैलेन्द्र गुर्जर पुत्र गब्बर गुर्जर निवासी दतिया का होना बताया। उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प पर घटना कारित करना बताया। थाना जनकगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों व घटना में प्रयुक्त रायफल एवं बाइक के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है

keyboard_arrow_up
Skip to content