ग्वालियर। दिनांक 19.09.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी रामवीर पाल पुत्र हरीराम पाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम जडेरुआकला पिन्टो पार्क गोला का मंदिर जिला ग्वालियर ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 10.09.2025 के सुबह करीबन 10.30 बजे वह तथा उसका भाई मोहन पाल, भतीजा अनिल पाल, भतीजा श्याम पाल ग्रीनवुड स्कूल के पीछे आदित्यपुरम में स्थित अपने खेत पर गये थे वहां पर मेरी जमीन में पवन सिकरवार निर्माण कार्य करा रहा था तो हम लोगों ने पवन सिकरवार से कहा कि यह जमीन हमारे हिस्से में निकल रही है तुम इस पर निर्माण कार्य क्यों कर रहे हो तो इसी बात पर पवन सिकरवार हम लोगों को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा तथा फोन करके संदीप तोमर, लालू यादव तथा एक अन्य व्यक्ति को मौके पर बुला लिया तभी लालू यादव अपने हाथ मे सरिया, संदीप तोमर अपने हाथ में डंडा व एक अन्य व्यक्ति अपने हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर आएं और चारों ने मिलकर कुल्हाड़ी, डंडे व सरिया से हम पर हमला कर मारपीट करना शुरु कर दिया। जिससे मेरे सिर में चोट लगी तथा दोनों हाथों व पैरों में मूंदी चोट आई है, मेरे भाई मोहन पाल को दोनों पैरों, दोनों हाथ, कमर एवं शरीर में जगह-जगह चोट आई है, भतीजे अनिल पाल को सिर, नाक, कमर, हाथ में चोट आई है तथा भतीजे श्याम पाल को हाथ व पैरों में चोट आई है। उसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गये तो वह लोग वहां से जाने लगे और जाते -जाते कह रहे थे कि आज तो तुम चारों बच गये आइंदा इस जमीन की तरफ आये तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे। उसके बाद मेरे भाई यशवंत सिंह, भतीजे अंकित पाल, भतीजे दीपक पाल ने 108 एम्बुलेंस बुलवाकर हमे जिला अस्पाल मुरार मे भर्ती करा दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महाराजपुरा में अप0क्र0 456/25 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायाता) श्रीमती विदिता डागर,भापुसे को थाना महाराजपुरा की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना आज दिनांक 19.09.2025 को महाराजपुरा पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अप. क्र. 456/25 का इनामी आरोपी पवन सिकरवार शताव्दीपुरम पुल के नीचे खड़ा है सूचना पर से पुलिस टीम को शताव्दीपुरम पुल के नीचे भेजा गया जहां पर मुखबिर के बताये हुलिया को एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे संदिग्ध को घेराबंदी कर धरदबोचा, पूछताछ करने पर पकड़े गये संदिग्ध ने अपना नाम पवन सिकरवार पुत्र ओमपाल सिंह सिकरवार निवासी ताजपुर थाना देवगढ मुरैना हाल चौडे के हनुमान नगर हजीरा जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़ा गया आरोपी अप0क्र0 456/25 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 109(1) बीएनएस का आरोपी होने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार गये आरोपी से उसके अन्य फरार साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content