🔴 पकडी गई आरोपिया के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में 02 स्थाई वारंट भी लंबित हैं।
ग्वालियर। 17.07.2025 –
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादी दिनेश पाल निवासी न्यू बजरंज कॉलोनी गोल पहाडिया, थाना जनकगंज ग्वालियर ने थाना कम्पू में एक शिकायती आवेदन दिया कि नर्स ऊषा तिवारी द्वारा जेएएच हॉस्पीटल में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लोगों से 03-03 लाख रुपये कुल 45 लाख रूपये की ठगी की गई है। थाना कम्पू पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि उक्त 15 लोगों के साथ नर्स ऊषा तिवारी द्वारा धोखाधड़ी, छल-कपट पूर्वक बेईमानी की नियत से वर्ष 2022-23 में जेएएच परिसर ग्वालियर में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 45,00,000/-रुपये लेना पाया गया। जिस पर से आरोपिया ऊषा तिवारी के विरुद्ध पृथम दृष्ट्या पर थाना कम्पू में अप0क्र0- 384/24 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपिया की तलाश की गई तो तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपिया झॉसी से ग्वालियर आ रही है, जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
उक्त सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना कम्पू व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में फरार आरोपिया को पकडवाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन व सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरी0 मदन मोहन मालवीय व थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा थाना कम्पू एवं थाना बहोड़ापुर पुलिस टीम संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपिया को पकड़ने हेतु लगाया गया।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपिया की तलाश की गई तो तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपिया थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बहोड़ापुर क्षेत्र से उक्त आरोपिया को पकड़ लिया गया। पकडी गई आरोपिया से उक्त अपराध के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा 15 लड़कों से जेएएच हॉस्पिटल ग्वालियर में नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 45 लाख रुपये की ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपिया के पास से 05 हजार रूपये नगद विधिवत जप्त किये गये। पकड़ी गई आरोपिया को थाना कम्पू के अप0क्र0- 384/24 धारा 420 भादवि के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। थाना कम्पू पुलिस द्वारा आरोपिया से ठगी की रकम के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई आरोपिया के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में 02 स्थाई वारंट भी लंबित हैं जिनमें बहोड़ापुर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।