ग्वालियर। 03.04.2024। दिनांक 01.04.2024 को रात्रि के समय महाराज बाड़ा ग्वालियर पर एक टमटम चालक द्वारा अपनी टमटम (ई-रिक्शा) को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आम रास्ते पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर प्रदर्शन किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उक्त वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा यातायात पुलिस को उक्त टमटम की तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल उक्त टमटम चालक की तलाश कर कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर श्री अजीत सिंह चौहान को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे टमटम चालक की पड़ताल की गई और पड़ताल के दौरान यातायात पुलिस को जानकारी मिली कि दिनांक 01.04.2024 की रात्रि में महाराज बाड़ा ग्वालियर पर टमटम क्रमांक एम.पी-07-आरए-7780 के चालक द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट किया गया था और लोगों द्वारा वायरल वीडियो से उसकी तस्दीक भी की गई। उक्त वाहन चालक द्वारा किये गये स्टंट के दौरान कोई भी दुर्घटना घटित नही हुई थी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी यातायात कम्पू को उक्त टमटम चालक को चेकिंग कर पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 02.04.2024 को उक्त टमटम वाहन एम.पी-07-आरए-7780 को पकड़ा गया और पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम आशू शर्मा पुत्र श्री राकेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गुड़ा चक्की डॉग वाले बाबा के पास थाना माधौगंज जिला ग्वालियर का होना बताया। चेकिंग के दौरान उक्त टमटम (ई-रिक्शा) चालक नशे की हालत में वाहन चलाता पाया गया, जिस पर से उसका मेडीकल परीक्षण कराया जाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 184 एवं 130/177 के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर उक्त वाहन को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना कोतवाली में रखा जाकर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया।

keyboard_arrow_up
Skip to content