🔴 दहशत फैलाने की नियत से पनिहार टोल प्लाजा पर हवाई फायर करने वाले आरोपियों को पकड़कर उनसे एक 315 बोर की रायफल एवं एक स्कार्पियो कार को जप्त किया।

ग्वालियर। 08.07.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फायर आर्म्स की घटनाओं को रोकने हेतु एवं हवाई फायर कर दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.07.2025 को पनिहार टोल पर एक स्कार्पियो कार क्रमांक एमपी07-सीबी-3384 में सवार चार व्यक्तियों के द्वारा टोल कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट कर दशहत फैलाने के उद्देश्य से बंदूक से हवाई फायर किया था। जिस पर से थान पनिहार में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/25 धारा 115(2),296,125,3(5) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चन्द्रभान सिंह चढ़ार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनिहार उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के द्वारा पुलिस की एक टीम गठित कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायर करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। आज थाना पनिहार पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कारित करने वाले फरार चारों बदमाश ग्राम छौड़ा के पास स्कार्पियो कार सहित देखे गये हैं।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पनिहार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा ग्वालियर-शिवपुरी बाईपास पर ग्राम छौड़ा के पास से आज दिनांक 08.07.2025 को पनिहार टोल प्लाजा पर उक्त घटना कारित करने वाले चारों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर बंदूक व एक स्कार्पियो कार क्रमांक एमपी07-सीबी-3384 सहित पकड़ लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में एक ने निवासी सुरेश नगर, थाटीपुर जिला ग्वालियर, दूसरे ने निवासी थाटीपुर जिला ग्वालियर, तीसरे ने निवासी ग्राम भारौली मेहगांव जिला भिण्ड तथा चौथे ने निवासी खुर्द रामपुर, महुआ जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जप्त मशरूका :- एक 315 बोर की बंदूक व एक स्कार्पियो कार क्रमांक एमपी07-सीबी-3384

keyboard_arrow_up
Skip to content