🔴 पकड़े गये इनामी आरोपी के खिलाफ ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी, बहोड़ापुर, डबरा देहात एवं जिला मुरैना में 20 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
🔴 पकड़े गये आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 21.10.2024 को जिला मुरैना के बामौर में डॉ जगदीश वर्मा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
🔴 पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना पुरानी छावनी के प्रकरण में 05 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
🔴 फरार आरोपी ने अपने साथी का घटना में शामिल होना बताया, पुलिस द्वारा उसे भी लिया अभिरक्षा में। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी मुरैना द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित था।
ग्वालियर दिनांक 13.11.2024।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- फरियादी राघवेन्द्र उर्फ योगेन्द्र सिहं तोमर पुत्र श्री बलवीर सिंह तोमर उम्र 44 साल निवासी बृजधाम कालोनी पुरानी छावनी ग्वालियर ने थाना पुरानी छावनी पुलिस को रिपोर्ट लेख कराई थी कि वह प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का काम करता है। दिनांक 17.10.2024 को सुबह वह बृजधाम कालोनी स्थित अपनी मार्केट के सामने बैठा था मेरे साथ शुभम पवैया, रवि तोमर भी बैठे थे मेरे मार्केट के बगल में सरकारी जमीन है। जिस पर डब्बू कुरैशी निवासी मोतीझील का मिट्टी डलवाकर मुर्गे का ठेला रखवा रहा था तो मैने डब्बू कुरेशी से कहा कि यहाँ पर मुर्गे का ठेला मत लगाओ तभी वहां मुलायम कालोनी पुरानी छावनी निवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आया और उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ बोल कि तुम कैसे ठेला हटवाते हो और एक राय होकर मुझे माँ बहिन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे और ज्यादा विवाद होने पर उसने अपनी पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायरिंग की तो गोली मेरे दाहिने हाथ के पंजे में लगी। मेरे साथ बैठे शुभम पवैया व रवि तोमर ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो उसने शुभम पवैया को जान से मारने की नियत से उसी पिस्टल से शुभम पवैया के ऊपर दो फायर कर दिये जिसमे एक गोली सुभम पवैया के दाहिने हाथ में लगी तथा दूसरी गोली शुभम पवैया के दाहिनी तरफ कमर मे लगी, हम लोग जान बचाकर भागे तथा इलाज हेतु ट्रामा सेंटर आये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी छावनी में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 401/24 धारा 296, 109(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये और उक्त अपराध में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 05 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी (भापुसे) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीमों को उक्त फरार इनामी आरोपी की पकड़ने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार 5 हजार का इनामी फरारी आरोपी व उसका साथी सुसेरा चौराहा के पास, हनुमान मंदिर के बगल में स्थित खण्डर मकान में छिपा हुआ है। मुखबिर की उक्त सूचना पर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजौरिया के द्वारा क्राईम ब्रांच व पुरानी छावनी की संयुक्त दो टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया।
क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी की संयुक्त टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान सुसेरा चौराहा के पास स्थित खण्डर मकान से फरार आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। फरार आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर थाना पुरानी छावनी क्षेत्र में उक्त घटना को अंजाम दिया था। फरार आरोपी की सूचना पर उसके साथी को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। उक्त साथी निवासी ग्राम जोरी जिला भिण्ड पर भी धारा 307 एवं 302 भादवि के अपराध पंजीबद्ध हैं। उपरोक्त दोनों बदमाशों ने बामौर में भी घटना किया जाना स्वीकार किया। थाना पुरानी छावनी पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अप0क्र0 401/24 धारा 296, 109(1),3(5) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनामी आरोपी के खिलाफ ग्वालियर जिले के थाना पुरानी छावनी में हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट तथा अन्य अपराधोें में 17 अपराध दर्ज हैं तथा थाना बहोड़ापुर व डबरा देहात में 01-01 एवं बामौर जिला मुरैना में हत्या का 01 अपराध पंजीबद्ध है।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त इनामी आरोपी जिला मुरैना के थाना बामौर के अप0क्र0 345/24 धारा 109,3(5)बीएनएस में फरार चला रहा है। पकड़े गये आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 21.10.2024 को जिला मुरैना के बामौर में डॉ जगदीश वर्मा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। जिस पर से उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एवं ग्वालियर के थाना पुरानी छावनी के अपराध में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार का इनाम घोषित किया गया है।