🔴 लुटेरों के पास से लूटी गई चांदी के जेवरात, 01 हाथ की घडी, एक मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा गाडी कुल जप्त मशरूका कीमती 01 लाख रूपये।

ग्वालियर दिनांक 19.03.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.03.2025 को फरियादिया पूनम शाक्य निवासी डीडी नगर ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 17.03.2025 को शाम 06.30 बजे वह अपनी ननद के साथ राहुल ज्वैलर्स की दुकान से अपने घर डीडी नगर पैदल-पैदल जा रही थी जैसे ही वह प्रशान्त किराना स्टोर के सामने पहुंची तो पीछे से एक स्कूटी पर सवार दो लडके आये और स्कूटी पर पीछे बैठे लडके ने मेरा पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और भाग गये। मेरे पर्स मे एक बच्चे की घडी, एक पति की घडी, पुरानी कुछ चाँदी एंव नई चाँदी की पायल थी और उसमंे 1500 रुपये नगद तथा रेडमी का स्मार्ट फोन रखा था। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0- 149/25 धारा 304 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातयात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) को थाना महाराजपुरा पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर उनके जाने का रूट मैप तैयार किया गया तथा फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।

पुलिस टीम को तलाशी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि फुटेज से मिलते जुलते व्यक्ति डीडी नगर से गेट नम्बर दो तरफ जाते हुए देखा गया है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अमेटी तिराहे पर की गई तो फुटेज में मिलते जुलते हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्ति एक स्कूटी पर बैठे दिखे, जो पुलिस टीम को देखकर स्कूटी को मोड़कर अमेटी कॉलेज तरफ भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों से थाना महाराजपुरा के उक्त अपराध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा दिनांक 17.03.2025 को पैदल जा रही महिला से पर्स लूटना स्वीकार किया, पूछताछ में उन्होने बताया कि उक्त दोनों के द्वारा दोस्त की स्कूटी मांगकर लाना एवं नशे के लिये पैसे की जरूरत होने पर उसी स्कूटी से लूट की घटना को अंजाम देना बताया एवं लूटा गया पर्स स्कूटी की डिग्गी में रखा होना बताया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से मिली स्कूटी की डिग्गी खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक पर्स मिला, जिसमें एक जोडी नई पायल तथा चार जोड़ी पुरानी पायल कुछ टूटी चांदी मिली तथा एक आरोपी की जेब से रेडमी कम्पनी का मोबाइल तथा दूसरे आरोपी की जेब से एक हाथ घड़ी मिली। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के पास मिला लूटा हुआ माल मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी गाड़ी विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ पूर्व के आपराधिक रिकोर्ड भी है, जिनके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूकाः- चांदी के जेबरात, 01 हाथ की घडी, एक मोबाइल, एक एक्टिवा गाडी कुल जप्त मशरूका कीमती 01 लाख रूपये।

keyboard_arrow_up
Skip to content