🔴 आरोपियों से चोरी गई एक सोने की चूडी, एक सोने की जंजीर व 01 लाख 60 हजार रूपये नगद किये जप्त।

ग्वालियर। 13.11.2025।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- फरियादिया सपना जादौन निवासी दीनदयाल नगर महाराजपुरा ग्वालियर ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 10.11.2025 की रात्रि को वह उसकी ननद अपने कमरे में लेटी हुई थी तभी घर के दूसरे कमरे से खटर पटर की आवाज आई जब मै चिल्लाई तो मेरी ननद भी जाग गई उसके बाद मैं व मेरी ननद दूसरे कमरे में गये तो कमरे से दो लडके निकलकर भागे जिनमें से एक लड़के को देखकर मेरी ननद शिवानी बोली कि भाभी इनमें से एक लड़के को मैं पहचानती हूं जिसका नाम पीयूष शर्मा है जो मेरे साथ कोचिंग में पढ़ा था। उसके बाद वह लडके घर के अंदर से लगी मैन गेट की कुंदी को खोलकर घर से बाहर भाग गये तब मैने अपने कमरे में जाकर चेक किया तो मेरे कमरे में रखे बक्शे का ताला टूटा पड़ा हुआ था उसमे रखी मेरी पुरानी इस्तेमाली एक सोने की चेन, एक सोने की चूडी, सोने के एक जोडी बजबाला, एक सोने की अंगूठी व 01 लाख 60 हजार रुपये नहीं थे। उक्त दोनों लडके मेरे कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर मेरे सोने के जेवरात व रुपये चोरी कर ले गये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुरा में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0-561/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे)* को थाना महाराजपुरा की पुलिस टीम से उक्त चोरी का खुलासा कर आरोपियों को शीध्र पकड़वाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक यशवंत गोयल* के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त चोरी के प्रकरण में वांछित आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना आज दिनांक 13.11.2025 को पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी के प्रकरण में वांछित आरोपी पीयुष शर्मा अपने साथी के साथ टाईगर चौक के पास क्रेसर पहाडिया पर देखे गये हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो टाईगर चौक क्रेसर पहाडिया के पास मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम पीयुष शर्मा उर्फ विक्की पंडित पुत्र विनोद कुमार शर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम जौरी प्रतापुरा थाना सुरपुरा जिला भिण्ड हाल निवास शताब्दीपुरम महाराजपुरा ग्वालियर तथा दूसरे ने सचिनकांत पुत्र राजवीर सिंह जाटव उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोना सिलोली थाना मेहगांव जिला भिण्ड हाल अल्कापुरी थाना विश्वविद्यलाय जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से चोरी के प्रकरण में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा डीडीनगर से घर में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी पीयूष शर्मा ने बताया कि हम दोनों ने चोरी में मिले माल में से रुपये आधे-आधे आपस में बांट लिये थे। मेरे हिस्से के 80,000 रुपये एक सोने की चूडी एक सोने की जंजीर आई थी जो मेरी जेब में रखी है। शेष बचे 80,000 रुपये मेने अपने दोस्त संचिनकांत को दे दिये थे। पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी पीयूष शर्मा की पेंट की जेब से चोरी गये माल में से 80,000 रूपये नगद एवं एक सोने की चूडी व एक सोने की जंजीर विधिवत जप्त की गयी तथा दुसरे आरोपी सचिनकांत के कब्जे से 80,000 रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये दोनों आरोपियों को थाना महाराजपुरा के अपराध सदर में गिरफ्तार कर चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*जप्त मशरूकाः-* चोरी गई एक सोने की चूडी, एक सोने की जंजीर व 01 लाख 60 हजार रूपये नगद किये जप्त।

*सराहनीय भूमिकाः- * उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक यशवंत गोयल, उनि. राजीव सोलंकी, उनि0 मुकेश शर्मा, प्र.आर. विमल सिंह तोमर, आर. रुस्तम, आर. देवेन्द्र, आर. ध्रुव गुर्जर, आर. आनंद यादव, आर. अनिल गुर्जर, आर. शिवराज नरवरिया, आर. रामसेवक मावई की सराहनीय भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content