🔴 जुआरियों से 14,300/- रूपये नगद एवं एक ताश की गड्डी की जप्त।

ग्वालियर। 11.08.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 10.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोर गली में कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे ने थाना कोतवाली पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर श्रीमती किरण अहिरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उनि0 मोहिनी वर्मा ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मोर गली में जाकर देखा तो आठ लोग हार जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये जुआरियों से नाम व पता पूछने पर क्रमशः (1) संदीप प्रकाश भगत पुत्र प्रकाश भगत उम्र 40 साल निवासी चितौराओली नंदी अपार्टमेन्ट फ्लैट न 2 माधौगंज, (2) संतोष शर्मा पुत्र स्व0 सुदामा प्रसाद उम्र 28 साल निवासी न्यू पारस बिहार कॉलोनी, (3) किरन शिवानी हजारे पुत्र शिवाजी हजारे उम्र 33 साल निवासी मामा का बाजार, (4) हिम्मत साहजी कदम पुत्र साहजी कदम निवासी मामा का बाजार, (5) जीवन आनंदा पुत्र आनंदा कोलेकर उम्र 33 साल निवासी डॉक्टर आहूजा वाली गाली कोतवाली, (6) सुनील यादव पुत्र सुभाष यादव उम्र 32 साल निवासी मामा साहब का बाजार हैदरगंज, (7) लोकेश साहू पुत्र रतन लाल साहू उम्र 22 साल निवासी लाला का बाजार, (8) कृष्णा जाधव पुत्र बजरंग जाधव उम्र 34 माल निवासी मामा का बाजार ग्वालियर बताया।

पकड़े गये जुआरियों के पास से एवं सामने फड़ से कुल रकम 14,300/- रूपये एवं एक ताश की गड्डी मिली, पकड़े गये आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कुल रकम 14,300/- रूपये एवं एक ताश की गड्डी को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये जुआरियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अप0क्र0- 84/25 धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका :- 14,300/- रूपये नगद एवं एक ताश की गड्डी।

keyboard_arrow_up
Skip to content